हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को सीबीआई द्वारा भेजे गए संबंध के खिलाफ केंद्र सरकार की हिटलर शाही बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सम्मन के जरिए राजनीतिक षड्यंत्र कर पार्टी की छवि को धूमिल किया जा रहा है। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि शराब घोटाले मामले में सीबीआई और ईडी अभी तक कोई भी साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत नहीं कर पाई है। आप नेताओं को बेवजह परेशान कर केंद्र सरकार के इशारे पर फर्जी मुकदमे बना कर जेल भेजा जा रहा है। आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। कार्यकारी महिला मोर्चा अध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि दिल्ली सहित पंजाब में चौतरफा विकास होने लगा है जिससे घबराकर मोदी सरकार आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से बुरी तरह घबरा गई है। फर्जी मुकदमों में फंसाकर शीर्ष नेताओं को जेल भेजने का काम कर रही है। आप पार्टी के नेता ऐसी हरकतों से डरने वाली नहीं है,बल्कि इसे पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में आशीष गौड, यशपाल सिंह, भरत कुमार, ओपी मिश्रा, अजय कुमार, किरण कुमार दुबे, राहुल कालिया, अमरदीप लांबा, प्रमोद वर्मा, आस्था वर्मा, कुर्बान अली, मयंक गुप्ता, देवेंद्र सिंह, अमित कुमार सिंघानिया,दर्शन रघुवीर सिंह पवार, अर्जुन सिंह भंडारी, खलील राणा, शमशाद, रहमान, शेरखान, दीप्ति चौहान, आकाशदीप चौहान, अकरम गीता देवी, राकेश यादव तथा मयूर उप्रेती सहित अन्य शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment