हरिद्वार। नया हरिद्वार निवासी चिकित्सक ने हॉस्पिटल संचालक पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी अजय सिंह व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल से मिलकर सीनियर सिटीजन डा.सतीश कुमार दत्ता ने आरोप लगाया है कि उनके आवास के समीप संचालित अस्पताल का कचरा और बायोमेडिकल वेस्ट उनके घर के सामने फेंका और जलाया जा रहा है। अस्तपाल का गार्ड और स्टाफ के लोग उनके घर के सामने गंदगी फैलाते हैं। कालोनी की सड़क पर वाहन खड़े रहने से कालोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल के आसपास वाहनों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। मना करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं और मारपीट करते हैं। इसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। जिसमें मुअज्जि लोगों के कहने पर समझौता भी हुआ था। लेकिन अस्पताल संचालक द्वारा समझौते का पालन नहीं किया जा रहा है। गंदगी फैलाने से मना करने पर 11अप्रैल की रात अस्पताल संचालक अपने साथियों के साथ वहां आए और गंदी गालियां देते हुए घर में घुसकर उनके और उनके परिवार और घर में मौजूद मेहमानों के साथ मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। मारपीट में उनके पुत्र समरित दत्ता को चोटें भी आयी। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर आए पुलिसकर्मी राजनीतिक दबाव में उनके बेटे को थाने ले गए और रात भर लॉकअप में रखने का डर दिखाते हुए जबरदस्ती समझौता करा दिया। उनकी तरफ से रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गयी और उनके बेटे का ही पांच सौ रूपए का चालान कर दिया। सतीश दत्ता व उनके पुत्र समरित दत्ता ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। सतीश दत्ता ने बताया कि एसएसपी व सीओ ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment