हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त हरिद्वार रुड़की रोड पर स्थित एक क्लीनिक से स्कूटर पर दवाई लेकर जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी बाजार पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले ली है,जबकि मौके से चालक फरार हो गया। बहादराबाद पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर उर्मिला पत्नी रोशन सिंह 50 वर्ष निवासी न्यू नार कॉलोनी धनौरी रोड अपनी बेटी के साथ बहादराबाद में डॉक्टर के यहां दवाई लेने आई थी। दवाई लेकर अपनी बेटी के साथ जब वह वापस स्कूटर पर निकली थी कि स्कूटर अनियंत्रित हो गया, जिसकी वजह से पीछे बैठी महिला उछलकर सड़क के दूसरी ओर एक पैथोलॉजी लैब के सामने जा गिरी। इसी दौरान बहादराबाद काली माता मंदिर की तरफ से आई तेज रफ्तार जेसीबी मशीन महिला के ऊपर से गुजर गई। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी घायल है। बहादराबाद चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल के अनुसार महिला शर्मिला की मौत जेसीबी मशीन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस ने जेसीबी मशीन कब्जे में ले ली है, हालांकि जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment