हरिद्वार। सन्यास परंपरा के संरक्षक विस्तारक जगद्गुरू आद्य शंकराचार्य की जयंती तीर्थनगरी हरिद्वार में जगतगुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वाधान में शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन एवं कनखल सन्यास मार्ग स्थित सूरत गिरी बंगले में श्रद्धांजलि सभा के साथ मनाई जाएगी। उक्त जानकारी जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने देते हुए बताया कि समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में आद्य जगद्गुरु भगवान शंकराचार्य की जयंती मंगलवार,25 अप्रैल को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शंकराचार्य चौक पर प्रातः श्री विग्रह के पूजन अर्चन के पश्चात षड्दर्शन साधु समाज सूरत गिरी बंगले में समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में आद्य जगद्गुरु भगवान शंकराचार्य जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगा। उन्होंने बताया कि समारोह में समस्त अखाड़ा आश्रम एवं सन्यास परंपरा से जुड़े संत-महंत उपस्थित होकर भगवान शंकराचार्य को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment