हरिद्वार। नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार एवं वन विभाग हरिद्वार व ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘विश्व पृथ्वी दिवस‘‘ के अवसर पर हरिद्वार नगर वन में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजय पाल बघेल,उपवन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल,वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा एवं स्पेयर हेड टीम के सदस्य गार्गी,सुनील,अजय, नितिन, सागर सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment