Skip to main content

ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की विश्वव्यापी समस्या का समाधान है हरियाली बढ़ाना

 जहरीले रसायनों ने बना दिया है धरती को बंजर


हरिद्वार। मां गंगा के साथ धरती माता का भी पूजन कर विश्व पृथ्वी दिवस के विशेष अवसर पर महापर्व मनाये जाने की शुरुआत हुई। ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया उत्तराखंड, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं एकम्स ने संयुक्त रूप से विश्व पृथ्वी दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सोमदेव शतांशु ने कहा कि धरती माता को पूजनीय बताते हुए इसकी रक्षा करने का बड़ा दायित्व खुद को निभाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने आगे कहा कि हमारे शास्त्रों में धरती को मां का दर्जा दिया गया है लेकिन आज के समय में धरती के साथ मानवीय हस्तक्षेप होने के कारण अत्याधिक दोहन किया जा रहा है व धरती माता का बुखार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके गंभीर परिणाम होंगे, हमें आज ही सचेत हो जाना है और धरती की रक्षा करने के आयाम स्थापित करने हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में पधारे हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम आज नहीं चेते तो कल बहुत देर हो जाएगी। हमारी आगे आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी क्योंकि धरती मैं जहरीले रसायनों के माध्यम से उसकी उर्वरा शक्ति खत्म हो गई है। मृदा प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि धरती कुछ पैदा करने में असफल हो रही है, इसके बुखार को ठीक करने का एकमात्र तरीका इसकी ऊपरी सतह को हरियाली से ढका जाए ताकि धरती के तापमान में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता हमारे देश के द्वारा होना एक सौभाग्य की बात है, इस अवसर को हमें दुनिया के ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की समस्या के निदान हेतु प्रयास करना चाहिए। एसडीजी गोल भी इस गंभीर होती समस्या का निदान कर सकते हैं,जिनका हमें सही से अनुसरण करने की परंपरा बना लेनी है। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बलदाऊ देवांगन ने शांतिकुंज परिवार द्वारा किए जा रहे प्रकृति बचाने के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की और सभी को प्रकृति प्रेमी बनने का आह्वान किया। एकम्स के स्वामी संदीप जैन ने कहा के धरती हमारी माता है लेकिन आधुनिक काल में धरती के साथ मानवीय व्यवहार ठीक नहीं हो रहा है, जिसमें सुधार करने की जरूरत है ताकि पूरे जीव जगत का अस्तित्व बचा रहे। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी चंदन सिंह रावत ने पृथ्वी दिवस के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि 1970 से हम प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाते हैं जो पूरी दुनिया पृथ्वी के संरक्षण के प्रति विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के साथ योजनाओं का संचालन करती है। भारत सरकार और उत्तराखण्ड प्रदेश सरकार भी इसके प्रति सजग है जो पर्यावरण बचाने के लिए जरूरी है वो सारे कार्य किए जा रहे है। सिडकुल इंडस्ट्रीयल एरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग,जगदीश लाल पाहवा, अजय जैन आदि ने भी अपने विचार रखे। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महावीर अग्रवाल ने पृथ्वी के आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक पहलुओं पर दृष्टि डालते हुए कहा के प्रकृति की जो संरचना है उसके सारे अवयव अपने आप में परिपूर्ण हैं उनके साथ छेड़छाड़ करना ही पर्यावरण असंतुलन का कारण बनता है और वह प्राकृतिक आपदाओं का रूप धारण कर लेती है। समारोह में देश की जानी मानी 5 महान नारियों का को ‘अर्थ स्टार अवॉर्ड‘ प्रदान किया गया, जिन देवियों ने उत्कृष्ट सेवा देकर प्रकृति की रक्षा की है ऐसी राजस्थान से भंवरी विश्नोई, महाराष्ट्र से नीता लांडे, दिल्ली से मोहनजीत कौर,उत्तर प्रदेश से लक्ष्मी त्यागी तथा उत्तराखंड से पदमश्री बसंती देवी को यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्राक्ष का पौधा रोप करके किया गया, सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीकचिन्ह, शॉल तथा तुलसी के पौधे द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन कंचन प्रभा गौतम तथा अरुण कुमार पाठक ने किया। कार्यक्रम में मुख्यत शामिल होने वालों में रंजीत सिंह,विनोद मित्तल,कुलदीप खंडेलवाल,राहुल पाल,राजीव योगी, राकेश अरोड़ा,विनय कुमार निवेश,दुर्वेश बघेल, रितेश खंडेलवाल, राकेश कुमार त्यागी,डॉ सुशील कुमार त्यागी,केडी शर्मा,गार्गी अनेजा आदि सहित लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया,जिसमें दिल्ली,राजस्थान,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश,पंजाब तथा हरियाणा के लोग शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।