हरिद्वार। मां की डांट से नाराज होकर दो सगी बहनों ने प्रेमनगर घाट से गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते दोनों को सकुशल बचा लिया। बाद में लड़कियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार को ज्वालापुर के मौहल्ला कढ़च्छ निवासी 24 एवं 19 वर्षीया दो बहनें मां की डांट से नाराज होकर प्रेमनगर घाट पहुंची और गंगा में छलांग लगा दी। युवतियों को गंगा में छलांग लगाते देख घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने शोर मचाया और घाट पर तैनात जल पुलिस के जवानों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवानों हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद, कांस्टेबल गगनदीप, विजय, मनोज बहुखंडी, गौरव शर्मा, चिराग अरोड़ा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों बहनों को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे मां के डांटने से नाराज थी। पुलिस ने युवतियों के परिजनों को बुलाकर दोनों को उनके सुपुर्द कर दिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment