Skip to main content

बैशाखी स्नान को सकुशल संपन्न कराने को पुलिस ने किए विशेष सुरक्षा व यातायात प्रबंध

 मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 15 जोन एवं 39 सेक्टर में बांटा 


हरिद्वार। दो दिवसीय सद्भावना सम्मेलन व बैशाखी स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 15 जोन एवं 39 सेक्टर में विभाजित कर सुरक्षा व यातायात प्रबंध लागू किए गए हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को मेले की कमान सौंपी गयी है। नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की गयी है। सद्भावना सम्मेलन व बैशाखी स्नान पर्व को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कमैरों से निगाह रखी जाएगी। मेला क्षेत्र में बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्कवायड के साथ सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत 4अपर पुलिस अधीक्षक,14 पुलिस उपाधीक्षक,22निरीक्षक,थानाध्यक्ष,वरष्ठि उपनिरीक्षक,64 उपनिरीक्षक,23 प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक,48 अपर उपनिरीक्षक,180 प्रशिक्षुक अपर उपनिरीक्षक एटीसी,145 प्रशिक्षु अपर उपनिरीक्षक पीटीसी, 100प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी चम्बा,93मुख्य आरक्षी,291 कांस्टेबल, 88 महिला कांस्टेबल, 2टीआई, 8 टीएसआई,15हे.का.टीपी, 47 कांस्टेबल टीपी,अभिसूचना ईकाई 20,बीड़ीएस टीम,ड़ॉग स्कवॉड़ 2 टीम,फायर सर्विस 4 यूनिट मय उपकरण,जल पुलिस के 17 कर्मचारी, पीएसी 06 कम्पनी़, 2प्लाटून ड़ेढ़ सेक्सन,टीयर गैस स्क्वाड़ 1,प्रिजन वैन 4,सादे वस्त्रो में 11 पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। बृहष्पतिवार को डीएम विनय शंकर पांडे व एसएसपी अजय सिंह ने मेला डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए निर्देश जारी किए। ऋषिकुल ऑड़िटोरियम में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि सद्भावना सम्मेलन, बैशाखी स्नान महत्वपूर्ण पर्व हैं। इसके अतिरिक्त बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती एवं वीकएण्ड को देखते हुये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, पर्यटकों के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभायें,श्रद्धालुओं से शालीनता व्यवहार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों पर अधिक भीड़ इकठ्ठा ना होने दें। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को स्नान का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि गंगा आरती के समय भीड़ का पूर्वानुमान लगाते हुये सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि देश में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका देखते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वे भी कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुये स्वयं तथा दूसरों के बचाव के लिये मास्क अवश्य पहनें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि संयत रहते हुये श्रद्धालुओं के साथ हमेशा मृदु व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्नान पर्व की अपनी अलग-अलग विशेषता के साथ ही हरेक स्नान पर्व का हर बार एक नया स्वरूप होता है, इसलिये इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी व्यवस्थायें चुस्त व दुरूस्त बनाये रखने के लिये आपस में सामंजस्य बनाये रखें तथा कहीं पर भी लापरवाही प्रदर्शित नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि मेले तथा पर्वों के सुचारू संचालन के लिये ट्रैफिक मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ब्रीफिंग के अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल,सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा,एसडीएम पूरणसिंह राणा,एसडीएम लक्सर गोपालराम बिनवाल,परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,एआर कोआपरेटिव राजेश चौहान,मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश सिंह,रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी,मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी,अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन,सेवायोजन अधिकारी सुश्री अनुभा जैन, डिप्टी कमाण्डेंट पीएसी एसएस पंवार, एसपी कम्यूनिकेशन,एसपी ट्रैफिक,प्रशासन, पुलिस फोर्स सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।