Skip to main content

सत्संग सुनने से व्यक्ति का ह्रदय निर्मल हो जाता है - श्री सतपाल जी महाराज

 त्रिदिवसीय सद्भावना सम्मेलन के तीसरे दिन बड़ी संख्या में पहुचे श्रद्वालु


हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय सद्भावना सम्मेलन के तीसरे दिन उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व सुविख्यात समाजसेवी सतपाल महाराज जी ने कहा कि बैसाखी का महापर्व भारत के महान इतिहास से जुड़ा है जब गुरू गोबिंद सिंह जी किले में घिरे हुए थे और रसद समाप्त हो रही थी। कुछ शिष्य जब घर चले गए तो उनकी गुरू भक्त पत्नियों ने धिक्कारा कि गुरू महाराज को छोड़कर क्यों आए?अपनी कटार हमको दो हम मुगलों से लड़ेंगी। तब वे किले की ओर लौटे और मुगलों पर पीछे से आक्रमण कर लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।गुरू महाराज ने उनको देखा तो एक शिष्य महान सिंह ने प्रार्थना की कि हे गुरू महाराज हमें वह कागज वापस दे दो जिसमे हम लिख गए थे कि हमारा आपसे कोई संबंध नहीं।गुरू महाराज ने कृपा कर उन्हें अमृत छकाकर सिंह बना दिया।तब से सिखों ने अपने नाम के साथ सिंह लगाया। श्री महाराज जी सत्संग की महिमा बताते हुए कहा कि सत्संग के सुनने से मल विक्षेप आवरण हट जाता है और व्यक्ति का हृदय निर्मल हो जाता है। देश के सुदूर अंचलों और विदेशों से आए हजारों प्रेमी भक्तों ने दत्त चित होकर सत्संग का आनंद लिया। श्री महाराज जी ने कहा कि गंगा, यमुना व सरस्वती की धाराओं के मिलन स्थल को प्रयागराज कहा है पर संतों का जो आध्यात्मिक समागम है उसे चलता फिरता प्रयागराज बताया गया है ,जहां पर संतों की अध्यात्म ज्ञान धारा को ही सरस्वती कहा है।उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आज लाखों स्कूल कालेजों के होते हुए भी हम कोई विवेकानंद, महाराणा प्रताप,झांसी की रानी और वीर शिवाजी नहीं बना पाए।केवल अध्यात्म के अंदर ही वह शक्ति है जो विवेकानंद पैदा करेगा जब हम मिलकर अध्यात्म का प्रचार प्रसार करेंगे। श्री महाराज जी जानकारी देते हुए बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा श्री बदरीनाथ,श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री आने वाले दर्शनार्थियों के सुरक्षा कवर हेतु श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर को समिति के माध्यम से 10 करोड़ का बीमा करवाया जा रहा है। बीमा युनाइटेड इंडिया इंयोरेंस कंपनी लिमिटेड के माध्यम से करवाई जा रहे बीमे के अंतर्गत प्रत्येक धाम में प्रत्येक दर्शनार्थी का एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा करवाया जा रहा है।मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आज इस बीमे की 3,67,995 (तीन लाख, सड़सठ हजार, नौ सौ पिचानवें) रूपये का चेक महाराज जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को भेट किया। प्रीमियम का भुगतान ड्राफ्ट के माध्यम से युनाइटेड इंडिया इंयोरेंस कंपनी लिमिटेड को दिया जा रहा है।प्रत्येक धाम हेतु बीमा राशि अधिकतम ढाई करोड़ है जो कुल मिलाकर चारों धामों हेतु दस करोड़ होगी। जमुना प्रसाद द्वारा लिखित रामायण पर एक पुस्तक का विमोचन महाराज जी ने किया।श्री सुयश जी महाराज ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री सुयश व मोहिना के सुपुत्र अयांश जी के प्रथम जन्मोत्सव पर दिन में पूजा के बाद श्री महाराज जी,माता अमृता रंावत के आशीर्वचन सहित सभी संतों व  भक्त समाज द्वारा जन्मोत्सव की बधाई दी गई।कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराज जी के पौत्र आयांश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सम्बोधन में कहा कि आसुरी प्रवृतियां देश की छवि खराब करने में लगे है लेकिन देश के लाल और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृव में भारत अनवरत आगे बढ़ रहा है। पुरे विश्व के सभी देशों में ळ-20 की अध्यक्षता करने का सौभाग्य हमारे देश को मिला है. माननीय प्रधानमंत्री जी आज पुरे विश्व के मानचित्र में सबसे आगे हमारा देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यहां पुरे देश के कोने-कोने से हमारे देवभूमि के पवित्र धरती ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में रामभक्त भी आए है और देशभक्त भी आएं है। सबका सहयोग और समर्थन देश को आगे ले जा रहा है। हम सभी का आभार व्यक्त करते है। पूर्व मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद जी, अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार, राजेन्द्र सिंह, (किरण), भाजपा जिलाध्यक्ष रुड़की,शोभाराम प्रजापति, जयपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। उत्तराखंड आज के कार्यक्रम में सूफी गायिका डा.ममता जोशी ने अपने म्यूजिकल ग्रुप के साथ सूफियाना कलाम पेश किया और उनके सुमधुर भजनों की धुन पर दर्शक नाच उठे। मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है। करते हो तुम ही भगवन मेरा नाम हो रहा है।...ऐसे कई भजनों के साथ भारत के प्राचीन मानव कल्याणकारी तत्व अध्यात्म ज्ञान की महिमा के गायन से प्रेमी भक्त भाव विभोर हो उठे। मंच पर श्री महाराज जी, माता श्रीमती अमृता रावत जी, सभी मंचासीन अतिथिगणों व अन्य विभूतियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। मंच संचालन डॉ ज्योति शर्मा ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

गुरु ज्ञान की गंगा में मन का मैल,जन्मों की चिंताएं और कर्त्तापन का बोध भूल जाता है - गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली

  हरिद्वार निखिल मंत्र विज्ञान एवं सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से देवभूमि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम में सौभाग्य कीर्ति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन पर्व के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम और आसपास का इलाका जय गुरुदेव व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुए गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने गुरु एवं शिष्य के संबंध की विस्तृत चर्चा करते हुए शिष्य को गुरु का ही प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं को देखने के लिए दर्पण के पास जाना पड़ता है,उसी प्रकार शिष्य को गुरु के पास जाना पड़ता है, जहां वह अपनी ही छवि देखता है। क्योंकि शिष्य गुरु का ही प्रतिबिंब है और गुरु भी हर शिष्य में अपना ही प्रतिबिंब देखते हैं। गुरु में ही शिष्य है और शिष्य में ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा शिष्यों के लिए के लिए जन्मों से ढोते आ रहे कर्त्तापन की गठरी को गुरु चरणों में विसर्जित कर गुरु आलिंगन में बंधने का दिवस