हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अवगत कराया है कि आयुक्त गढवाल मण्डल, पौडी के दिनांक 03 मार्च 2023 के पत्र के साथ संलग्न विशाल कुमार निवासी ग्राम बुद्धवा शहीद उर्फ दौलतपुर हजरतपुर वर्तमान पता प्रेम कुंज,रूडकी के दिनांक 22.02.2023 के कुल तीन शिकायती प्रार्थना पत्र, जिसमें अवगत कराया गया हैं कि अध्यक्ष, जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा जिला पंचायत, हरिद्वार में किए जा रहे भ्रष्टाचार वित्तीय अनियमितताओं व विधि विरूद्ध कार्यों की जांच एवं कार्यवाही के संबंध में जांच करवाये जाने कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया हैं,जिसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में एक संयुक्त जांच समिति, जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,वरिष्ठ कोषाधिकारी,अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सदस्य होंगे, का गठन किया है,जो आयुक्त गढवाल मण्डल,पौडी के पत्र दिनांक 03 मार्च 2023 के क्रम में प्रश्नगत प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर जांच कर आख्या उन्हें 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment