हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) ने उत्तराखण्ड के लघु, मध्यम एवं मझोले समाचार पत्र-पत्रिकाओं को बड़े दैनिक समाचार पत्रों की भांति चारधाम यात्रा का रंगीन विज्ञापन दिये जाने की मांग की है।यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने सूचना एवं लोक सपंर्क विभाग के महानिदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि हाल में ही सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा दस दैनिक अखबारों को चार धाम यात्रा संबंधी रंगीन विज्ञापन जारी किये गये है। जबकि अन्य राज्य के क्षेत्रीय लघु, मझोले और मध्यम श्रेणी के सामचार पत्र-पत्रिकाओं को विज्ञापन से वंचित किया गया है। उनहोंने कहा है कि छोटे समाचार पत्र-पत्रिकाओं की इस उपेक्षा से राज्यभर के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने इस संबंध में महानिदेशक सूचना का ध्यानाकर्षण करते हुए अनुरोध किया है कि लघु,मझोले एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों के हितों का ध्यान रखते हुए उन्हें भी अन्य दैनिकों की भांति विज्ञापन जारी करने का कष्ट करें। उनके द्वारा इस संबंध में पत्र की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गयी है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment