हरिद्वार। हरिद्वार मुक्केबाजी टीम का चयन 13 मई को भल्ला स्टेडियम में किया जाएगा। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि टीम चयन के संबंध में सभी कोच को अवगत करा दिया गया है। डा.विशाल गर्ग ने बताया कि हरिद्वार मुक्केबाजी संघ मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। संघ के प्रयासों से हरिद्वार के युवाओं में मुक्केबाजी के प्रति रूझान बढ़ा है। जिले के मुक्केबाजी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर हरिद्वार के नाम रोशन कर रहे हैं। देहरादून में 19 मई को आयोजित की जा रही उत्तराखंड यूथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हरिद्वार की टीम का चयन 13 मई को शाम 3 बजे से भल्ला स्टडियम में किया जाएगा। टीम का चयन हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों की देखरेख में किया जाएगा। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए संघ के कार्यालय में संपर्क करें। सह सचिव सुधीर जोशी ने बताया की हरिद्वार टीम का चयन सभी 13 भार वर्गों में 48,51,54, 57,60,63.5,67,71,75,81,91 ़91 किया जाएगा। कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा ने बताया यूथ आयु वर्ग में 2005 और 2006 के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे और सभी प्रतिभागियों के पास मूल निवास, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज उपलब्ध होना जरूरी है। इस अवसर पर नवीन चौहान, सुधीर जोशी,शिखा चौहान, कर्नल शर्मा,डा.पवन सिंह,मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment