हरिद्वार। प्रेस क्लब के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार स्व.तनुज वालिया की स्मृति में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार इकाई एवं ब्लड वालंटियर्स द्वारा संयुक्त रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 14 मई रविवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित शिविर के माध्यम से एकत्र रक्त यूनिट को ब्लड बैंक हरिद्वार को सौंपा जाएगा। इस संबंध में यूनियन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय आर्य एवं ब्लड वालंटियर के प्रमुख अनिल अरोड़ा ने बताया कि शिविर को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। शिविर के माध्यम से 100 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्र किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। संजय आर्य ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय तनुज वालिया निडर एवं पक्ष रहित पत्रकार थे। जिन्होंने हमेशा शोषित जन की आवाज को आगे बढ़ाने का काम किया। रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने को लेकर यूनियन के संयोजक मंडल की बैठक हुई। बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष राम चन्द्र कन्नौजिया ने स्वर्गीय तनुज वालिया के योगदान की सराहना करते हुएकहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अमित गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों से बढ़चढ़ कर शिविर में भाग लेने की अपील की। बैठक में प्रैस क्लब के महामंत्री मनोज सिंह रावत,शिविर संयोजक एवं यूनियन के संगठन महामंत्री राजकुमार, सूर्यकांत बेलवाल, श्रवण झा, वरिष्ठ पत्रकार अविक्षित रमन मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment