हरिद्वार। सहायक निदेशक मत्स्य ने अवगत कराया है कि जनपद हरिद्वार के तहसील लक्सर अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में अवस्थित ऐसे समस्त तालाब जोहड जो कि मौके पर अतिक्रमण मुक्त हैं तथा मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त हैं,को पात्र लाभार्थियों एवं मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को मत्स्य पालन किये जाने हेतु 29वर्ष के लिए आवंटन किये जाने हेतु आगामी 17 मई को तहसील लक्सर के सभागार में आवंटन कैम्प, शिविर का आयोजन किया जाना है। सहायक निदेशक मत्स्य ने आगे यह भी जानकारी दी है कि मत्स्य तालाब पट्टा हेतु इच्छुक पात्र लाभार्थी 17मई को तहसील लक्सर के सभागार कक्ष में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तालाब पट्टा शिविर का लाभ उठायें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment