हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के सातवें दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच लक्सर क्रिकेट एकेडमी व किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के मध्य जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। मैच में लक्सर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए। जिसमें चंद्रकेश 43, दिव्यांश 38, अजय यादव 37 व दिव्यांश धवन ने 28 रन का योगदान दिया। किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से विशाल सिंह रावत, विनीत वालिया व शिवांश शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी की टीम 20.4 ओवर में 75 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से कृष्णा सिंह व देवराज मलिक को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक पार नहीं कर पाया। लक्सर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शिवम शर्मा व अभिपाल ने तीन-तीन विकेट लिए। दूसरा मैच पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर व रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी के मध्य वीजी मैदान पर खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर की टीम ने 37.3 ओवर में 149 बनाए। जिसमें रंजीत निषाद ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। रोज लायंस की तरफ से अक्षत ने 3 व समद व साहिल ने दो दो विकेट लिए। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.5 ओवर 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य प्राप्त कर 8 विकेट से मैच जीत लिया। रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से साहिल 56, सूजल सिंह 39,अजय यादव 37,हर्ष सिंह 31 व दिव्यांश धवन 28 ने रन बनाए। पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर की तरफ से अंकुर कुमार ने 2 विकेट लिए। मैचों की अंपायरिंग योगेश कुमार, मोहम्मद शाहनवाज, मनजीत कुमार व मिंटू कुमार ने की एवं स्कोरिंग की भूमिका सूरज कुमार व देव सेठी ने निभायी। डीसीए हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को पहला मैच नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रुड़की व सैनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की के मध्य जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा मैच प्रकाश स्पोर्ट्स एकैडमी ज्वालापुर व रुड़की रॉयल क्रिकेट एकेडमी रूडकी के मध्य प्रकाश स्पोर्ट्स एकडमी मैदान में तथा तीसरा मैच हरिद्वार क्रिकेट क्लब व पेस क्रिकेट एकेडमी भगवानपुर के मध्य वीजी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
Comments
Post a Comment