हरिद्वारः अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुद्वियाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में मंगलवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी,लेखपाल) लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा आयोजित की गयी। जनपद अल्मोड़ा व चमोली के अभ्यर्थियों की आज की शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा में कुल 55 महिला अभ्यर्थियों में से 52 ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 52 महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं साथ ही इस परीक्षा में कुल 177 पुरुष अभ्यर्थियों में से 160 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया,जिनमें से 145 पुरुष अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। उल्लेखनीय है कि जनपद देहरादून, बागेश्वर व पौड़ी गढ़वाल,नैनीताल, चम्पावत,उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग के अभ्यर्थियों की परीक्षा पूर्व में ही चुकी है। यह परीक्षा 5 मई तक होनी है,जिसमे अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जनपदों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि विपुल जैन,सावेज अनवर ,समिति सदस्य श्रीमती जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार,सहायक भूलेख अधिकारी हरिहर उनियाल, सांख्यिकीय अधिकारी मदन बिष्ट आदि उपस्थित थे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment