हरिद्वार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रूड़की की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2023-24 के क्रियान्वयन हेतु कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। के०के० गुप्ता सदस्य सचिव प्रभारी प्राचार्य रूडकी द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए अनुमोदित गतिविधियों का डायट के सहयोगियों के साथ प्रस्तुतिकरण किया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि 2023-24 में विभिन्न गतिविधियों के लिए कुल 202.40 लाख का बजट अनुमोदित किया गया है,जिनमे कार्यक्रम, गतिविधि,विकास, शोध कार्य,वार्षिक अनुदान एवं तकनीकी सहायता एवं निर्माण कार्य हेतु बजट सम्मिलित है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि तकनीकी एवं कौशल विकास के लिए जनपद में स्वयं सहायता समूहों द्वारा अच्छे कार्य किये जा रहे है। अतः छात्र-छात्राओं को स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों का अवलोकन भी कराया जाय,जिससे बच्चे लाभान्वित हो सके। बच्चों के कैरियर को उन्नत करने के लिए विद्यालय में संचालित किये जा रहे कैरियर कॉर्नर को सक्रिय किया जाय। एक्सपोजर विजिट में अध्यापकों को ऐसे संस्थानों का भ्रमण कराया जाय, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हो।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment