रोहतक/हरिद्वार। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की कार्यसमिति की चिंतन बैठक 21मई को प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में स्थानीय वैश्य महिला महाविद्यालय में होगी ये जानकारी प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल ने देते हुए बताया कि बैठक मे वैश्यजनों को प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चिंतन होगा ताकि समाज खुलकर राजनीति में आए। तायल ने ये भी कहा कि सरकारी खजाने को भरने में वैश्य समाज की भूमिका सबसे अहम रही है जो आज भी निरंतर जारी है। लेकिन इस खजाने का जिस प्रकार से प्रदेश के विकास में प्रयोग होना चाहिए वो कही नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस धन का सही प्रयोग करने और विकास की समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश सरकार को वैश्य समुदाय की मदद लेनी चाहिए। क्योंकि कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलने वाला वैश्य समाज धन अर्जित करने के साथ-साथ प्रंबंधन कार्यों में भी अग्रणी रहा है। तायल ने कहा कि समाज राजनीति के महत्व को समझना होगा ताकि आए दिन हो रही व्यापारियों के साथ जान-माल की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। उन्होंने कहा कि अगर हम राजनीति में नहीं आए तो न समाज बचेगा और न ही हमारा व्यापार। तायल ने कहा कि चिंतन बैठक में प्रदेश की महिला अध्यक्षा सुशीला सराफ,युवा अध्यक्ष नवदीप बंसल,छात्र इकाई के अध्यक्ष दिपांशु बंसल,चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के अलाव प्रदेश भर से वैश्य नेता जुटेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment