हरिद्वार। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा जारी हाईस्कूल और इंटर बोर्ड कक्षाओं के जारी परीक्षा परिणाम में श्रीमती शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज सतीकुंड कनखल के इंटरमीडिएट मानविकी वर्ग का परिणाम शत प्रतिशत, विज्ञान वर्ग का 73 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग का परिणाम 96.29 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 48 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कालेज द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंटर मानविकी वर्ग में कु.आंचल पवार 93.2 प्रतिशत, कुं.कीर्ति शर्मा 92.2 प्रतिशत एवं दरक्षा राव ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में कु.जिग्यांशी सिंह 82 प्रतितशत,कु. परिणिका 79.41 प्रतिशत तथा कु.विशाखा प्रजापति ने 77.61 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में कु.काजल शर्मा 90.41प्रतिशत,कु.भारती 87.2 प्रतिशत एवं कु.एकता 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में तीसरे स्थान पर रहीं। मानविकी वर्ग की कु.आंचल पंवार ने सर्वाधिक 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 48 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। हाईस्कूल में विद्यालय में पहला स्थान पाने वाली कुं. कीर्ति कोरी ने 91.2 प्रतिशत तथा दूसरे स्थान पर रही कु.दिशा एवं कु.अंकिता ने 87 प्रतिशत जबकि कु. दिव्या कौर एवं कु. ईशा सिंह ने 84.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment