हरिद्वार। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा जारी हाईस्कूल और इंटर बोर्ड कक्षाओं के जारी परीक्षा परिणाम में श्रीमती शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज सतीकुंड कनखल के इंटरमीडिएट मानविकी वर्ग का परिणाम शत प्रतिशत, विज्ञान वर्ग का 73 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग का परिणाम 96.29 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 48 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कालेज द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंटर मानविकी वर्ग में कु.आंचल पवार 93.2 प्रतिशत, कुं.कीर्ति शर्मा 92.2 प्रतिशत एवं दरक्षा राव ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में कु.जिग्यांशी सिंह 82 प्रतितशत,कु. परिणिका 79.41 प्रतिशत तथा कु.विशाखा प्रजापति ने 77.61 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में कु.काजल शर्मा 90.41प्रतिशत,कु.भारती 87.2 प्रतिशत एवं कु.एकता 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में तीसरे स्थान पर रहीं। मानविकी वर्ग की कु.आंचल पंवार ने सर्वाधिक 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 48 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। हाईस्कूल में विद्यालय में पहला स्थान पाने वाली कुं. कीर्ति कोरी ने 91.2 प्रतिशत तथा दूसरे स्थान पर रही कु.दिशा एवं कु.अंकिता ने 87 प्रतिशत जबकि कु. दिव्या कौर एवं कु. ईशा सिंह ने 84.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment