हरिद्वार। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा जारी हाईस्कूल और इंटर बोर्ड कक्षाओं के जारी परीक्षा परिणाम में श्रीमती शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज सतीकुंड कनखल के इंटरमीडिएट मानविकी वर्ग का परिणाम शत प्रतिशत, विज्ञान वर्ग का 73 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग का परिणाम 96.29 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 48 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कालेज द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंटर मानविकी वर्ग में कु.आंचल पवार 93.2 प्रतिशत, कुं.कीर्ति शर्मा 92.2 प्रतिशत एवं दरक्षा राव ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में कु.जिग्यांशी सिंह 82 प्रतितशत,कु. परिणिका 79.41 प्रतिशत तथा कु.विशाखा प्रजापति ने 77.61 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में कु.काजल शर्मा 90.41प्रतिशत,कु.भारती 87.2 प्रतिशत एवं कु.एकता 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में तीसरे स्थान पर रहीं। मानविकी वर्ग की कु.आंचल पंवार ने सर्वाधिक 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 48 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। हाईस्कूल में विद्यालय में पहला स्थान पाने वाली कुं. कीर्ति कोरी ने 91.2 प्रतिशत तथा दूसरे स्थान पर रही कु.दिशा एवं कु.अंकिता ने 87 प्रतिशत जबकि कु. दिव्या कौर एवं कु. ईशा सिंह ने 84.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment