हरिद्वार। विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एकात्म धाम बनाकर उसमें भगवान आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के कार्य का शुभारंभ कर भारत को एकता अखंडता संप्रभुता भाईचारे के प्रेम में पिरोने का जो श्रेष्ठ सहारनीय कार्य किया है। उसके लिए विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर आभार जताकर स्वागत करेगा। प्रमोद गिरि ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने भारत को एकता अखंडता संप्रभुता भाईचारे और प्रेम के सूत्र में पिरोने का काम किया। उन्होंने चारों दिशाओं में चार मठ की स्थापना कर सनातन धर्म के संरक्षण संवर्धन को बढ़ावा देने का काम किया। ऐसे महापुरुष आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित कर उनसे जुड़ी जीवन लीलाओं को चित्रों के माध्यम से आने वाली युवा पीढ़ी को बताने समझाने का जो सराहनीय कार्य शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इसका अनुसरण करते हुए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को अपने अपने राज्यों में भगवान आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित कर उनके जीवन चरित्र को युवा पीढ़ी को बताना चाहिए। प्रमोद गिरि ने भारत सरकार के शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा कि भारत के सभी राज्यों के पाठ्यक्रम में आदि गुरु शंकराचार्य की जीवन लीला व जीवन परिचय को शामिल करना चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment