हरिद्वार। मोटापा एक ऐसा अभिशाप है जो आ तो आसानी जाता है। किन्तु जाता बड़ी कठिनाई से है। मोटापे से छुटकारा पाने के लिए आचार्य बालकृष्ण महाराज के नेतृत्व में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने ‘दिव्य वेट-गो’ औषधि का निर्माण किया है। इस औषधि को पूर्ण रूप से वैज्ञानिक मापदण्ड पर जाँचा परखा गया है। यह रिसर्च बेस्ड मेडिसिन मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए अमृत के समान है। आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि मोटापे में आयुर्वेदिक औषधि ‘दिव्य वेट-गो’ ने सिद्ध किया है कि यदि व्यायाम के साथ औषधि ‘दिव्य वेट-गो’ को लिया जाए तो व्यक्ति का वजन शीघ्रता से कम होता है। इसका शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति बिना व्यायाम के भी औषधि ‘दिव्य वेट-गो’ लेता है तो भी वजन कम होता है तथा वजन कम होने के साथ कोलेस्ट्रॉल, ग्लूकोज, सेंस्टिविटी सामान्य होकर इंसुलिन रेसिस्टेंस भी ठीक हो जाता है। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि यह अनुसंधान अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल बॉयोमेडिसिन एण्ड फार्मोकोथेरेपी में प्रकाशित हुआ है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment