हरिद्वार। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल, एम्स ऋषिकेश एवं आईएमए देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में कल 6 मई को एक गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें एविडेंस बेस्ड इंटीग्रेटिव मेडिसिन पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।.देशभर में चल रहे जी-20 और यूथ-20 कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ बी एन गंगाधर,अध्यक्ष एमएआरबी, एनएमसी भारत सरकार पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष और मुख्य वैज्ञानिक डॉ अनुराग वाषर्््णेय अपना उद्बोधन देंगे.। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के मेडिकल सुपरिटेंडेंट स्वामी डॉ दयाधिपानंद महाराज ने बताया कि एम्स ऋषिकेश एवं दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर मीनू सिंह एवं डॉक्टर एम श्रीनिवास,समाजसेवी विकास गर्ग सहित जनपद के जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानंद ने बताया कि इस गोष्ठी में भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धति एवं आधुनिक एलोपैथिक मेडिसिन किस तरह संयुक्त रूप से मनुष्य के लिए स्वास्थ्य लाभ में सहायक हो सकते हैं इस विषय पर चर्चा की जाएगी। जिसमें विशेषज्ञ प्रमाण के साथ में दोनों के सदस्य के प्रभाव को सिद्ध करेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment