हरिद्वार। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल, एम्स ऋषिकेश एवं आईएमए देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में कल 6 मई को एक गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें एविडेंस बेस्ड इंटीग्रेटिव मेडिसिन पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।.देशभर में चल रहे जी-20 और यूथ-20 कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ बी एन गंगाधर,अध्यक्ष एमएआरबी, एनएमसी भारत सरकार पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष और मुख्य वैज्ञानिक डॉ अनुराग वाषर्््णेय अपना उद्बोधन देंगे.। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के मेडिकल सुपरिटेंडेंट स्वामी डॉ दयाधिपानंद महाराज ने बताया कि एम्स ऋषिकेश एवं दिल्ली के डायरेक्टर डॉक्टर मीनू सिंह एवं डॉक्टर एम श्रीनिवास,समाजसेवी विकास गर्ग सहित जनपद के जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी विश्वेशानंद ने बताया कि इस गोष्ठी में भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धति एवं आधुनिक एलोपैथिक मेडिसिन किस तरह संयुक्त रूप से मनुष्य के लिए स्वास्थ्य लाभ में सहायक हो सकते हैं इस विषय पर चर्चा की जाएगी। जिसमें विशेषज्ञ प्रमाण के साथ में दोनों के सदस्य के प्रभाव को सिद्ध करेंगे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment