हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम, बाबा हीरादास हनुमान मंदिर,सिंहद्वार ज्वालापुर हरिद्वार में ब्रह्मलीन पीठाधीश्वर महंत स्वामी सत्यदेव महाराज की 19वीं पुण्य तिथि समारोह मंगलवार, 9 भी को धूमधाम से मनाया गया। पीठाधीश्वर महंत स्वामी संतोषानंद देव महाराज के पावन सानिध्य में भव्य सुंदरकांड पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गुरूचरण-पादुका पूजन के उपरांत संत-महंतों एवं भक्तजनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी सत्यदेव महाराज त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। अपने जीवन काल में उन्होंने संत-सेवा,गौ-सेवा और दीन-दुखियों की सहायता के लिए अनेक सेवा प्रकल्प चलायें। जों आज भी निरंतर जारी है। स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि अल्पायु में ही सत्यदेव महाराज ब्रह्मलीन हो गए थे। लेकिन उनके द्वारा समाज की भलाई के लिए किये गये सेवा कार्य से सदैव अजय अमर रहेंगे। स्वामी संतोष आनंद जी ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में आगामी 23 अक्टूबर 2023 को श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरा दास आश्रम का उद्घाटन किया जा रहा है। इस मौके पर महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में श्रीमहंत रघु मुनि महाराज,महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज,स्वामी आलोक गिरी, विनोद गिरी, हनुमान बाबा, स्वामी श्याम प्रकाश,गोविंद दास, स्वामी जयेंद्र मुनि, स्वामी सोमानंद, स्वामी देवमुनि, बाबा हरिदास सहित अन्य गणमान्य संतजन मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment