Skip to main content

‘आयुर्वेद के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य’ विषय पर तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन

 ऋषियों की ज्ञान परम्परा को गौरव प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा हैः स्वामी रामदेव 

योग व आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता मिली हैः आचार्य जी महाराज

हरिद्वार। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के अंतर्गत ‘उन्नत तकनीकों के साथ-साथ आयुर्वेद के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य प्राप्त करना’ विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पतंजलि अनुसंधान संस्थान तथा पतंजलि


विश्वविद्यालय के सहयोग से यह सम्मेलन पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार स्थित सभागार में प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि आज लोगों का उपचार तो हो रहा है लेकिन उपचार के नाम पर व्यापार भी हो रहा है और कई बार यह उपचार व्यापार के कारण मौत का कारोबार बन जाता है। आज इस सम्मेलन में हम विविध रोगों की चिकित्सा, अनुसंधान व अविष्कार की बात कर रहे हैं किन्तु मात्र अविष्कार ही पर्याप्त नहीं है। यदि हमने अविष्कार किया, उसका प्रचार-प्रसार किया किन्तु लोगों को उससे कोई लाभ नहीं पहुँचा तो वह अविष्कार व्यर्थ है। हमने योग, आयुर्वेद और सनातन संस्कृति में फैली दरिद्रता को दूर करके इन्हें परम वैभव तक ले जाने का कार्य किया है। इस सम्मेलन के माध्यम से हमारी ऋषियों की ज्ञान परम्परा को गौरव प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। हम सब संगठित होकर, एक साथ चलकर, संगठित पुरुषार्थ से एक बड़ा लक्ष्य प्राप्त करेंगे और ऋषि संस्कृति व आयुर्वेद का गौरव पुनः देख पाएँगे। कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज हम आयुर्वेद में एडवांस टेक्नोलॉजी की बात करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। एक समय था जब यह सब अजूबा सा लगता था। लोगों में विश्वास कम और अविश्वास ज्यादा था। पहले आयुर्वेद में तथ्य व प्रमाण न होने के कारण इसे वैश्विक स्तर पर ख्याति नहीं मिल पाई। हमारे पास हमारे शास्त्रों के रूप में तथ्य व प्रमाण उपलब्ध थे किन्तु दुर्भाग्य से उन्हें मान्यता नहीं मिल सकी। तब हमने स्वामी जी के निर्देश पर पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल में एडवांस पैथोलॉजी लैब स्थापित की जहाँ पर डायग्नोसिस पूरा आधुनिक पद्धति से किया जाता है किन्तु उपचार विशुद्ध रूप से योग व आयुर्वेद आधारित है। इसी का परिणाम है कि लोग उपभोग के लिए आयुर्वेदिक उत्पाद अपनाने लगे हैं। घर-घर में एलोवेरा,तुलसी,नीम,गिलोय, लेमन ग्रास आदि जड़ी-बूटी के रूप में मिल रहा है। पतंजलि के प्रयासों से आज योग व आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता मिली है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल कमिशन फॉर इण्डियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन के अध्यक्ष वैद्य जयंत देवपुजारी ने कहा कि इंटिग्रेटेड मेडिसिन एक ऐसा विषय है जिसकी सर्व समावेशक, सर्व सम्मत व्याख्या आज तक हमारे देश में नहीं है। हम सभी को हॉलिस्टिक हेल्थ व इंटिग्रेटेड चिकित्सा पद्धति को ठीक से समझना होगा। उन्होंने कहा कि आज आयुर्वेद में टेक्नोलॉजी की बात होती है किन्तु पहले हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि आयुर्वेद में हम कब तथा किस हद तक तकनीक का प्रयोग कर सकते हैं। निम्स (एनआईआईएमएस) यूनिवर्सिटी,जयपुर,राजस्थान के डॉयरेक्टर सर्जिकल डिसिप्लिन्स प्रो.(डॉ.) अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि आयुर्वेद हमें सही जीवन पद्धति की ओर ले जाता है। और पतंजलि औषधि एवं आयुर्वेदिक धाराओं का संगम है। उन्होंने कहा कि अथर्ववेद के एक भाग का नाम आयुर्वेद है जो हमें दैनिक जीवन की कला, स्वस्थ जीवनशैली का बोध कराता है। पतंजलि इस संगम की धुरी है जिस आधार पर पतंजलि पंत प्रयाग बन रहा है। सम्मेलन में अथः आयुर्वेद,गुरुग्राम के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. परमेश्वर अरोड़ा ने ‘वैदिक वे ऑफ ड्रिंकिंग वाटर’य सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली के पूर्व मुख्य ब्रेस्टध्एंडोक्राइन यूनिट,हेड सर्जरी प्रो चिंतामणि ने ‘समग्र स्वास्थ्य-द कार्पे डायम स्पिरिट’य अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश,उत्तराखंड के आयुष विभाग की अध्यक्षा प्रो.वर्तिका सक्सेना ने देश में मोटापे के वर्तमान रुझान व इसके प्रबंधन के लिए समग्र दृष्टिकोण’ऋ आयुष मंत्रालय,उड़ीसा सरकार की एम्पावर्ड कमेटी के अध्यक्ष प्रो-गोपाल सी-नंदा ने‘लॉजिकल इंटरवेंशन ऑफ मॉडर्न टेक्नोलॉजी विद होलिस्टिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन-ए सिम्बायोटिक अप्रोच’ य आईएएसटीएएम के पूर्व अध्यक्ष डॉ-नरेन्द्र भट्ट ने ‘आयुर्वेदिक सिद्धांतों के लिए उन्नत तकनीकों के अनुकूलन हेतु चुनौतियाँ और समाधानः कुछ उदाहरण विषय पर व्याख्यान दिया। विशेष तकनीकी सत्र में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख नैनो आयुर बायोसाइंसेस डिवीजन डॉ.कुनाल भट्टाचार्य ने ‘न्यूरोप्रोटेक्टिव इफैक्ट ऑफ दिव्य मेधावटी अगेंस्ट एल्जाइमर-लाइक सिम्प्टम्स डिफेंस अगेंस्ट स्कोपोलामाइन-इन्डयूस्ड ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस एण्ड कांग्नेटिव लॉस’ तथा पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के दंत चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र प्रमुख डॉ. कुलदीप सिंह ने ‘योगा ट्रेडिशनल इण्डिया नॉलेजःएन एडजैक्ट इन मैनेजिंग मॉडर्न डेज लाइफ स्टाइल इन्ड्यूस्ड ओरोडेन्टल डिजीज’ विषय पर व्याख्यान दिया। इससे पूर्व पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल ने अतिथिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि पतंजलि के माध्यम से पूरे विश्व में मानवता, वैदिक संस्कृति, महान नैतिक जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठा कर योग व आयुर्वेद के माध्यम से पूरे विश्व को रोगमुक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन पतंजलि अनुसंधान संस्थान की हर्बल रिसर्च डिविजन की प्रमुख डॉ.वेदप्रिया आर्या ने किया। इस अवसर पर पतंजलि अनुसंधान संस्थान के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.अनुराग वार्ष्णेय, डी.जी.एम. ऑपरेशन प्रदीप नैन, पतंजलि विवि की कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया,पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अनिल यादव,पीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुपम श्रीवास्तव सहित पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।

बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दलों ने 127 कांवडियों,श्रद्धालुओं को गंगा में डूबने से बचाया

  हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0शाह के मुख्य संयोजन एवं नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड़ मेले के दौरान बी0ई0जी0 आर्मी के तैराक दल अपनी मोटरबोटों एवं सभी संसाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर मुस्तैदी से हर समय कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे हैं। बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा कांवड़ मेला अवधि के दौरान 127 शिवभक्त कांवडियों,श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया। 17 वर्षीय अरूण निवासी जालंधर, 24 वर्षीय मोनू निवासी बागपत, 18 वर्षीय अमन निवासी नई दिल्ली, 20 वर्षीय रमन गिरी निवासी कुरूक्षेत्र, 22 वर्षीय श्याम निवासी सराहनपुर, 23 वर्षीय संतोष निवासी मुरादाबाद, 18 वर्षीय संदीप निवासी रोहतक आदि को विभिन्न घाटों से बी0ई0जी0 आर्मी तैराक दल द्वारा गंगा में डूबने से बचाया गया तथा साथ ही साथ प्राथमिक उपचार देकर उन सभी कांवडियों को चेतावनी दी गयी कि गंगा में सुरक्षित स्थानों में ही स्नान करें। कांवड़ मेला अवधि के दौरान बी0ई0जी0आर्मी तैराक दल एवं रेड क्रास स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के पुलों एवं घाटों पर माइकिं

गुरु ज्ञान की गंगा में मन का मैल,जन्मों की चिंताएं और कर्त्तापन का बोध भूल जाता है - गुरुदेव नन्दकिशोर श्रीमाली

  हरिद्वार निखिल मंत्र विज्ञान एवं सिद्धाश्रम साधक परिवार की ओर से देवभूमि हरिद्वार के भूपतवाला स्थित स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम में सौभाग्य कीर्ति गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस पावन पर्व के अवसर पर स्वामी लक्ष्मी नारायण आश्रम और आसपास का इलाका जय गुरुदेव व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। परमहंस स्वामी निखिलेश्वरानंद (डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) एवं माता भगवती की दिव्य छत्रछाया में आयोजित इस महोत्सव को संबोधित करते हुए गुरुदेव नंदकिशोर श्रीमाली ने गुरु एवं शिष्य के संबंध की विस्तृत चर्चा करते हुए शिष्य को गुरु का ही प्रतिबिंब बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वयं को देखने के लिए दर्पण के पास जाना पड़ता है,उसी प्रकार शिष्य को गुरु के पास जाना पड़ता है, जहां वह अपनी ही छवि देखता है। क्योंकि शिष्य गुरु का ही प्रतिबिंब है और गुरु भी हर शिष्य में अपना ही प्रतिबिंब देखते हैं। गुरु में ही शिष्य है और शिष्य में ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा शिष्यों के लिए के लिए जन्मों से ढोते आ रहे कर्त्तापन की गठरी को गुरु चरणों में विसर्जित कर गुरु आलिंगन में बंधने का दिवस