हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पेंशनर्स की कार्यकारिणी की एक बैठक आज प्रबंधन संकाय में आयोजित की गई। पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव गिरीश सुन्दरियाल बताया कि पेंशनर्स को पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय द्वारा आधी अधूरी पेंशन का ही भुगतान किया जा रहा है। दुःख की बात है कि पिछले दो महीनों से पेंशन का कोई भुगतान नहीं किया गया है। जिससे सभी पेंशनर्स आर्थिक रूप से अत्यंत कठिन स्थिति से गुजर रहे हैं। बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को इस विषय में पत्र लिखा जाए तथा इस समस्या को हल करने की प्रार्थना की जाए। इसके साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि पेंशनर्स का एक डेलीगेशन हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा मनोनीत आब्जर्वर सेवानिवृत्त जज वी.के बिष्ट से मिलने जाए तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भारत भूषण ने बताया कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग धरना, प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। बैठक में प्रोफेसर बी.डी जोशी,प्रोफेसर मुकेश रंजन वर्मा, प्रोफेसर एस के श्रीवास्तव, महावीर यादव, हेमंत कुमार आत्रेय, डॉ प्रदीप कुमार जोशी आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment