हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पेंशनर्स की कार्यकारिणी की एक बैठक आज प्रबंधन संकाय में आयोजित की गई। पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव गिरीश सुन्दरियाल बताया कि पेंशनर्स को पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय द्वारा आधी अधूरी पेंशन का ही भुगतान किया जा रहा है। दुःख की बात है कि पिछले दो महीनों से पेंशन का कोई भुगतान नहीं किया गया है। जिससे सभी पेंशनर्स आर्थिक रूप से अत्यंत कठिन स्थिति से गुजर रहे हैं। बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को इस विषय में पत्र लिखा जाए तथा इस समस्या को हल करने की प्रार्थना की जाए। इसके साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि पेंशनर्स का एक डेलीगेशन हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा मनोनीत आब्जर्वर सेवानिवृत्त जज वी.के बिष्ट से मिलने जाए तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भारत भूषण ने बताया कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग धरना, प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। बैठक में प्रोफेसर बी.डी जोशी,प्रोफेसर मुकेश रंजन वर्मा, प्रोफेसर एस के श्रीवास्तव, महावीर यादव, हेमंत कुमार आत्रेय, डॉ प्रदीप कुमार जोशी आदि उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment