हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर उपाध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा है कि गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रूपए की योजनाओं का संचालन करने बाद भी गंगा में सीवर व नालों का गंदा पानी गिरना बंद नहीं हो रहा है। गंगा में पुराने कपड़े, वेस्ट सामान, पॉलीथीन आदि निरंतर डाले जा रहे हैं। जिससे गंगा में प्रदूषण बढ़ रहा है। गोकुल रावत ने आरोप लगाया कि होटल, धर्मशालाओं के प्रबंधक गंगा में सीवर का गंदा पानी बहा रहे हैं। गंगा की निर्मलता स्वच्छता को नष्ट करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि इस और जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाते हुए गंगा में गिर रहे सीवर के गंदे पानी को बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। गोकुल रावत ने कहा कि गंगा करोड़ों लोगों की आस्था की पहचान है। गंगा को स्वच्छ, निर्मल बनाए रखने में सभी की सहभागिता जरूरी है। गोकुल रावत ने होटल, धर्मशालाओं के प्रबंधकों से मांग की कि किसी प्रकार की गंदगी गंगा में समाहित की जाए। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाए रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए यूकेडी जल्द ही जागरूकता अभियान की शुरूआत करेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment