हरिद्वार। निर्मल ऋषि एजुकेशनल ट्रस्ट हरिद्वार (रजि॰) द्वारा शिक्षा को समाज में सर्व सुलभ बनाने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। निर्मल ऋषि एजुकेशनल ट्रस्ट की स्थापना गुरूकुल कॉंगड़ी समविश्वविद्यालय के प्रोफेसर विवेक कुमार की पहल से वर्ष 2020 में की गयी थी। स्कूल और कॉलेज में पढने वाले कई आर्थिक रूप से पीड़ित विद्यार्थियों की फीस की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा पिछले दो वर्षों से की जा रही है। इसी क्रम में हरिद्वार के ग्राम जमालपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पोलियो ग्रस्त छात्र शिवम को विद्यालय आने जाने हेतु एक ट्राई साइकिल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार तथा उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह असवाल द्वारा प्रदान की गई। ट्रस्ट की ओर से बालक को उज्जवल भविष्य तथा अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment