Skip to main content

आयुर्वेद शरीर के साथ-साथ मन व आत्मा को भी निरोगी बनाता है- आचार्य बालकृष्ण


 हरिद्वार। केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के अंतर्गत ‘उन्नत तकनीकों के साथ-साथ आयुर्वेद के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य‘ विषय पर पतंजलि विवि सभागार में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ज्ञान की अभिवृद्धि के लिए शास्त्रों में 4 विधियों का वर्णन है। जिनमें श्रवण पहला साधन है। उन्होंने कहा कि विगत दो दिनों से पतंजलि के प्रांगण में ज्ञान की जो गंगा बह रही है। उसके श्रवण का लाभ पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज व पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्रों, प्राध्यापकों तथा पतंजलि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों को मिला है। सम्मेलन में भारतीय संस्कृति, परम्परा को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ तथा प्राचीन ज्ञान को आधुनिक विज्ञान से जोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि विज्ञान की परम्परा पर किसी भी काल या समय का प्रभाव नहीं पड़ता, केवल बोध का अभाव होता है। सम्मेलन का लक्ष्य आयुर्वेद की होलिस्टिक अप्रोच को जन-सामान्य के बीच स्थापित करना है। आयुर्वेद शरीर के साथ-साथ मन व आत्मा को भी निरोगी बनाता है। सम्मेलन की शुरुआत में भरुवा सोल्यूशंस कम्पनी की डॉयरेक्टर नेहा सिंह ने पतंजलि द्वारा तैयार एचआईएमएस (हॉस्पिटल इंफारमेशन मैनेजमेंट सिस्टम) की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह सॉफ्टवेयर न केवल आयुष अस्पतालों अपितु सभी एलोपैथिक अस्पतालों के लिए एक वरदान है। सम्मेलन में फाउण्डेशन फॉर एंशिएंट इण्डियन फिलोसफी एण्ड मेडिसिन पुणे के सचिव तथा चीफ कंसल्टेंट सर्जन डा.सचिन देशपाण्डे ने ‘इंटरकनैक्टिंग सर्जिकल आर्ट, फिलॉसफी एण्ड टेक्नोलॉजी फॉर हालिस्टिक हैल्थ’,पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के शल्य विभाग के प्रोफेसर व विभाग प्रमुख डा.सचिन गुप्ता ने ‘एन इनोवेटिव हाइब्रिड टैक्निक टू ट्रीट बिनाइन एनोरेक्टल डिजीजेस विद आयुर्वेद एण्ड लेजर सर्जरी’,एसीएसआईआर,सीएसआईआर -सीएसआईओ,चण्डीगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.संजीव कुमार ने ‘बॉयो-सिग्नल्स एण्ड देयर एप्लिकेशन्स’ विषय पर अपने शोध साझा किए। सत्राध्यक्ष के रूप में अल्वर फार्मेसी कॉलेज,राजस्थान के प्रधानाचार्य प्रो.डा.जेयाबालन तथा पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के पीजी स्टडीज डीन डा.सीबी धनराज ने सत्र की समाप्ति पर समापन उद्बोधन दिया। सायंकालीन सत्र में बॉयोइन्फार्मेटिक्स सेन्टर एसपी, पूणे विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रो.डा.मनाली जोशी, एआईआईएमएस-ऋषिकेश के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एडिशनल प्रोफेसर प्रो.बाबूराम ओमर, ह्यूमन एनर्जी रिसर्च सेन्टर के डॉयरेक्टर डा.रमेश सी.वैश,गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉयरेक्टर आईक्यूएसी तथा एथिकल कमेटी के डीन डा.आर.सी. दूबे ने अपने शोध प्रस्तुत किए। अबर्न यूनिवर्सिटी, यूएसए के ड्रग डिस्कवरी एण्ड डेवलपमेंट एडमिनिस्टेªशन, के डॉयरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल प्रोग्राम प्रो.मुरलीकृष्णन धनसेकरन,नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डियन मेडिकल हैरिटेज के रिसर्च ऑफिसर डा.साकेत राम,यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के बॉयोरिफाइनिंग एण्ड एडवांस मटिरियल्स रिसर्च सेन्टर आई एसआरयूसी के प्रमुख डा.विजय कुमार ठाकुर ने ऑनलाईन माध्यम से सम्मेलन में भाग लिया। सायंकालीन सत्र में सत्राध्यक्ष के रूप में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के नैनो आयुर विभाग के प्रमुख डा.कुनाल भट्टाचार्य तथा चीफ नॉलेज ऑफिसर एवं वैज्ञानिक डा.अनुपम श्रीवास्तव ने समापन सम्बोधन दिया। कार्यक्रम के अंत में सम्मेलन की संचालिका एवं हर्बल रिसर्च डिविजन की प्रमुख डा.वेदप्रिया आर्या ने सम्मेलन के समापन उद्बोधन में सभी अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।