हरिद्वार। मंगलवार को टांडा भागमल में खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर स्कूटी सवार स्कूल प्रबंधक व एक बच्चे की मौत तथा एक बच्ची के गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर कड़ा कदम उठाते हुए एसएसपी अजय सिंह ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी के प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को लाईन हाजिर कर दिया है और एसआई अरविंद रतूड़ी को चौकी इंचार्ज नियुक्त किया है। गौरतलब है कि मंगलवार को खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूल प्रबंधक की स्कूटी को टक्कर मार दी थी। दुघर्टना में स्कूटी पर सवार स्कूल प्रबंधक और एक बच्चे की मौत हो गयी थी। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने लापरवाही के आरोप में चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को लाईन हाजिर कर दिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment