हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुरली मनोहर ने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की निंदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रशासन धार्मिक स्थलों को तोड़ने का काम कर रहा है। उससे अच्छा होता कि यदि धामी सरकार जन समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाती और अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाती, बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मामले में कोई कार्यवाही करती। लेकिन अफसोस की बात है कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है। कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि प्रशासन को सभी से समन्वय बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। धामी सरकार में उत्तराखंड के नौजवानों के हितों की सुरक्षा नहीं हो रही है। बेटियों की सुरक्षा नहीं हो रही है। सरकार बेरोजगारी, सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम मोर्चे पर विफल साबित हुई है। हताशा और निराशा के कारण धार्मिक स्थलों को तोड़कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जो कि निंदनीय है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment