हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुरली मनोहर ने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की निंदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रशासन धार्मिक स्थलों को तोड़ने का काम कर रहा है। उससे अच्छा होता कि यदि धामी सरकार जन समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाती और अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाती, बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मामले में कोई कार्यवाही करती। लेकिन अफसोस की बात है कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है। कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि प्रशासन को सभी से समन्वय बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। धामी सरकार में उत्तराखंड के नौजवानों के हितों की सुरक्षा नहीं हो रही है। बेटियों की सुरक्षा नहीं हो रही है। सरकार बेरोजगारी, सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम मोर्चे पर विफल साबित हुई है। हताशा और निराशा के कारण धार्मिक स्थलों को तोड़कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जो कि निंदनीय है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment