हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुरली मनोहर ने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की निंदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रशासन धार्मिक स्थलों को तोड़ने का काम कर रहा है। उससे अच्छा होता कि यदि धामी सरकार जन समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाती और अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाती, बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मामले में कोई कार्यवाही करती। लेकिन अफसोस की बात है कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है। कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि प्रशासन को सभी से समन्वय बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। धामी सरकार में उत्तराखंड के नौजवानों के हितों की सुरक्षा नहीं हो रही है। बेटियों की सुरक्षा नहीं हो रही है। सरकार बेरोजगारी, सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम मोर्चे पर विफल साबित हुई है। हताशा और निराशा के कारण धार्मिक स्थलों को तोड़कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जो कि निंदनीय है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment