हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। प्रोफेसर शास्त्री ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित शोधपत्रिका शोध प्रज्ञा सहित अपनी प्रकाशित पुस्तकों का सेट भी राष्ट्रपति को भेंट किया। कुलपति ने उत्तराखंड का प्रतीक चिन्ह बदरी केदार का मंदिर भेंट करते हुए विश्वविद्यालय की प्रगति और उद्देश्यों से राष्ट्रपति को अवगत कराया। साथ ही विश्वविद्यालय में पधारने का निमंत्रण भी दिया। मुलाकात के दौरान प्रोफेसर शास्त्री ने राष्ट्रपति से नई शिक्षा नीति तथा संस्कृत भाषा के विकास पर विस्तार से चर्चा की।
Comments
Post a Comment