ऑस्टियोपोरोटिक रीढ़ की हड्डी का फ्रैक्चर और बिना चीरे से सीमेंट भरकर फ्रैक्चर का इलाज संभव
प्रस्तुति डॉ हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार । हरिद्वार के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर सलिल महाजन से विशेष साक्षात्कार में रीड की हड्डी में होने वाले फैक्चर और बिना चीरा फाडी के एक विशेष सीमेंट थ्रेपी से इलाज के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला शरीर की जान रीढ़ की हड्डी है पूरा शरीर इसी से चलता है। आधुनिक युग में और वैज्ञानिक खोजों के अनुसार अब रीढ़ की हड्डी के फ्रैक्चर का भी इलाज संभव है। आइये जानते हैं। डॉ. सलिल महाजन ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ लोगों में बोन मिनिरल डेंसिटी घटने लगती है, जिसे कारण हड्डियों में फ्रैक्चर का रिस्क बढ़ रहा है,खासकर स्पाइन में इसलिए कहते हैं,हड्डियां खोखली हों इससे पहले करे ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार हार्टडिजीज के बाद ऑस्टियो पोरोसिस विश्व की दूसरी सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बीमारी है। यह बीमारी पुरषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा होती है। हमारी हड्डियां कैल्शियम फॉस्फोरस और प्रोटीन के अलावा कई प्रकार के मिनिरल्स से बनी होती हैं बढ़ती उम्र मे पोल्यूशन व बदलती लाइफ स्टाइल के साथ ये पोषक तत्व कम होने लगते हैं, जिससे हड्डियां इतनी कमजोर हों जाती हैं द्य छोटी से छोटी चोट भी फ्रैक्चर का कारण बन जाती है और फ्रैक्चर ज्यादातर कूल्हे कलाई या रीढ़ की हड्डी में होते हैं। डॉ सलिल महाजन ने एक सवाल के जबाब मे बताया कि वेरटेब्रोप्लास्टी सर्जरी क्या है। और यह कैसे की जाती है और मरीज को उससे क्या हानि हो सकती है। वेरटेब्रोप्लास्टी की हड्डी का फ्रैक्चर और बिना चीरे से सीमेंट भरकर फ्रैक्चर का इलाज संभव रीढ़ की हड्डी की एक सर्जरी है,जो स्पाइनल फ्रैक्चर को ठीक करती है वेरटेब्रोप्लास्टी की मदद से स्पाइनल फ्रैक्चर के कारण होने वाले दर्द को कम करने में मदद मिलती है। बिना चीरे के ऑस्टियोपोरोसिस के कारण रीढ़ की टूटी हड्डियों में बोन सीमेंट इंजेक्ट किया जाता है। गंभीर फ्रैक्चर के दर्द को दूर करने के लिए वेरटेब्रोप्लास्टी सर्जरी अनुशंसित की जाती है,यह गतिशीलता को बढ़ाने के साथ दर्द की दवा के उपयोग को कम कर सकती है और रीढ़ की हड्डी को स्थिर करता है। कब जरूरत होती है ?रीढ़ की हड्डी के फ्रैक्चर में जब घरेलु या अन्य उपचार जैसे की दर्द निवारक दवाएं कैल्शियम विटामिन डी अन्य दवाएं या आराम के बावजूद भी रीढ़ की हड्डी का फ्रैक्चर ठीक नहीं हो रहा हो लगातार दर्द बना रहता हो (गैर चिकत्सा रीढ़) टूटी हुई रीढ़ की हड्डी के कारण स्वास्थ्य स्तिथि में लगातार समस्या बनी रहती हो,जैसे ऑस्टियोपोरोसिस के कारण तेज दर्द,सांस लेने में तकलीफ,सीधा चलने में परेशानी,भावनात्मक या सामाजिक स्तिथियाँ कैंसर की वजह से हड्डी टूटने के दर्द में भी वर्टिब्रोप्लास्टी दर्द निवारण में कारगर है। यह प्रक्रिया दर्द से तत्काल राहत प्रदान करती है इसका उपयोग वर्टिब्रल हेमन्जिओमा के इलाज के लिए भी किया जाता है,एक ऐसी स्तिथि जहां किसी को गंभीर रीढ़ की हड्डी का दर्द होता है,जो प्रवृत्ति फोकल होता है। जब डॉक्टर सलिल महाजन से पूछा गया ऑस्टियोपोरोसिस क्या है और उसका ईलाज और उस से कैसे बचा जा सकता है,उन्होंने बताया कि ऑस्टियोपोरोसिस का इलाज और बचाव मे इसमे मेडिकल और नॉन मेडिकल दोनों पहलुओं का ध्यान रखा जाता है। मेडिकल में दवाई इंजेक्शन और सर्जरी शामिल है जबकि नॉन मेडिकल में हड्डियों को मजबूत बनाने वाली एक्सरसाइज,प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर डाइट पर फोकस किया जाता है। डाइट में प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर जैसे की फिश,सोयाबीन,स्प्राउट्स, दालें,मक्का, और बीन्स आदि को खाने में शामिल करें। दूध और दूध से बनी चीजें जैसे पनीर ,दही ज्यादा खाएं कैल्शियम के लिए धूम्रपान शराब का सेवन ना करें,निरंतर व्यायाम करें और जंपिंग ,स्किप्पिंग,जॉगिंग,साइकिलिंग,स्विमिंग,के साथ गेम्स को खेल सकते हैं,तभी इससे बचा जा सकता है।
Comments
Post a Comment