हरिद्वार। कूटरचना कर बैंक से लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी में शामिल एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी के टेरिटरी बिजनेस मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर संदीप पुत्र राजकुमार निवासी दुर्गाविहार राज लोक कॉलोनी ज्वालापुर,राजकुमार पुत्र सत्यदीन निवासी दुर्गाविहार राजलोक कॉलोनी ज्वालापुर,हरकेश बहादुर पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी कमलविहार आन्नेकी हेतमपुर थाना सिडकुल,सोनिया पत्नी राजकुमार निवासी दुर्गा विहार कॉलोनी ज्वालापुर,प्रदीप पाल पुत्र सुमंत पाल निवासी ऋषिकुल विद्यापीठ,सुमंतपाल पुत्र राम सिंह निवासी ऋषिकुल विद्यापीठ के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर 28,80000 का लोन लेने तथा लोन वापस ना करने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जिसमें हरकेश बहादुर पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी कमल विहार कॉलोनी आन्नेकी हेतमपुर थाना सिडकुल हरिद्वार तथा उसकी मृतक पत्नी आशा देवी जिसकी मृत्यु अप्रैल 2020 में हो गई थी,को जीवित दिखाकर उनके नाम से आरोपी संदीप द्वारा लोन प्राप्त किया गया तथा लोन धनराशि से हरकेश बहादुर के नाम संपत्ति खरीदी गयी संपत्ति षड्यंत्र के तहत आरोपी राजकुमार के नाम कर दी गयी। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक शमशेर अली द्वारा की जा रही थी। जिसमें पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश अनुसार जेल भेज दिया गया था। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी प्रयासों में जुटी पुलिस ने एक आरोपी संदीप को थाना क्षेत्रांतर्गत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में विवेचना अधिकारी एसआई शमशेर अली व कांस्टेबल संदीप सिंह शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment