हरिद्वार। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा है कि कुंभ मेले में महाशिवरात्रि स्नान के लिए अखाड़ों की पेशवाई शिवमूर्ति से अपर रोड़ होते हुए हरकी पैड़ी पर शाही स्नान के लिए जाती है। अखाड़ों के शाही जुलूस में हाथी, घोड़े,रथ, अखाड़ों की 50-50 फीट ऊंची धर्म पताकाएं और लाखों की संख्या में नागा सन्यासी और श्रद्धाजु शामिल होते हैं। अखाड़ों के शाही स्नान के लिए जाने वाले मार्ग पर पॉड कार संचालित करने की योजना तैयार की जा रही है। ऐसे में अखाड़ों को कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अखाड़े और संत समाज विकास के विरोधी नहीं है। बल्कि सरकार द्वारा संचालित की जा रही विकास योजनाओं का समर्थन करते हैं। लेकिन योजनाओं को धरातल पर उतारने से पूर्व सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने हिन्दी फिल्म आदिपुरूष के निर्माता द्वारा फिल्म के शौ में एक सीट भगवान हनुमान जी के लिए छोड़े जाने के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म निर्माता का यह निर्णय अति प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि फिल्म रिलीज होने पर वे अखाड़े के संतों और भक्तों को फिल्म दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे अन्य निर्माता निर्देशक को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और हिन्दू धर्म के खिलाफ फिल्मों का निर्माण बंद करना चाहिए। उन्होंने लव जेहाद व लैंड जेहाद जैसी घटनाओं के प्रति हिंदू समाज से सतर्कता बरतने की अपील भी की।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment