पैकेंजिंग कम्पनी में काम कर रहे युवक की करंट से मौत
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त सप्तऋषि क्षेत्र में गंगा में नहाते समय उत्तर प्रदेश निवासी दो युवक तेज बहाव में बह गया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जल पुलिस ने एक को सकुशल बचा लिया जबकि दूसरा गंगा में लापता हो गया जेल पुलिस लापता युवक की तलाश लगातार कर रही है पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया,लेकिन फिलहाल कोई पता नहीं चल सका। पुलिस के अनुसार रविवार को मानस पांडे 30 वर्ष निवासी मेगा ड्रीम होम्स फेज 3 कर्मचारी नगर बरेली और अमित त्रिपाठी 30 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी निवासी गोमती नगर लखनऊ परमार्थ घाट निकट भारत माता मंदिर के पास रविवार को गंगा में स्नान करते हुए गंगा के तेज बहाव में बहने लगे, सूचना पर सप्तऋषि चौकी से पुलिस ने पहुंचकर जल पुलिस के जवानों की मदद से मानस पांडे को सकुशल बचा लिया, जबकि अमित त्रिपाठी लापता हो गया। मौके पर मौजूद जल पुलिस के साथ मिलकर पुलिस ने लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वही दूसरी ओर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में गैस प्लांट चौकी क्षेत्रान्गर्त एक पैकेजिंग कंपनी में कार्य करते हुए करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गैस प्लांट चौकी प्रभारी यशवीर नेगी के अनुसार शनिवार देर शाम एक पैकेजिंग कंपनी में एक कर्मचारी की करंट की चपेट में आकर मौत होने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान संजीत पासवान 25 वर्ष पुत्र रामदेव निवासी ग्राम माथेपुर थाना वजीरगंज जिला गोंडा यूपी के रूप में हुई है। मृतक को करंट उस वक्त लगा जब वह मशीन पर कार्य कर रहा था। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
Comments
Post a Comment