Skip to main content

भाकियू अंबावता का तीन दिवसीय किसान कुंभ आज से अलकनंदा घाट पर

किसानों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा-चौधरी ऋषिपाल अंबावता

 हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है। मिलों पर बकाया गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है, जमीन अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिल रहा है। अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले किसानों, नौजवानों को जेल भेजा जा रहा है। 10 जून से हरिद्वार में अलकनंदा घाट पर शुरू हो रहे तीन दिवसीय किसान कुंभ में सरकार के रवैये के विरूद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि तीन दिवसीय किसान कुंभ मे देश के सभी राज्यों के किसान भाग लेंगे और किसानों के समक्ष मौजूद समस्याओं पर चिंतन मनन कर प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारियों से राय मशविरे के बाद सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए शीघ्र ही संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी करेंगे। पूर्व मंत्री अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि सरकार किसानों और युवाओं के समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है। दिल्ली में एक वर्ष तक चले किसान आंदोलन को समाप्त कराते हुए सरकार ने एमएसपी पर गांरटी कानून लागू करने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने वादा पूरा नहीं किया। जिससे किसानों में रोष है। किसान कुंभ के दौरान एमएसपी पर गारंटी कानून सहित कई प्रमुख मुद्दों को संगठन के विचार के लिए रखा जाएगा और रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान कुंभ में पूर्व मंत्री डीपी यादव भी भाग लेंगे। प्रवीण अंबावता ने बताया कि किसान कुंभ को लेकर किसानों में भारी उत्साह है। पूरे देश से किसान हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए हैं। किसान कुंभ में भाग लेने के लिए आने वाले किसानों का नारसन से लेकर हरिद्वार तक जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भोपाल चौधरी,एडवोकेट फरमान त्यागी,रश्मि चौधरी,प्रवीण अंबावता,जोगेंद्र चौधरी, सागर सिंह,सुभाष नम्बरदार,योगेश कुमार सिंह मौजूद रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।