हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के हाथरस में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतारने वाली नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को हरिद्वार में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हाथरस पुलिस टीम के हरिद्वार पहुंचने पर दोनों को हाथरस पुलिस के हवाले कर दिया गया। हाथरस पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी। पुलिस के मुताबिक हाथरस के नगला अलगर्जी गांव निवासी बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक 47 वर्षीय दुर्गेश कांत ने बीते बृहस्पतिवार को अपनी बेटी को घर पर ही प्रेमी के साथ देख लिया था। पिता ने नाबालिग बेटी को डांट लगा दी। यह बात उसे नागवार गुजरी और इसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता के सिर पर चाकू से वार किया और फिर चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी और दोनों फरार हो गए थे। दोनों की तलाश कर रही हाथरस पुलिस ने उनकी लोकेशन हरिद्वार में मिलने पर हरिद्वार पुलिस से संपर्क किया। हरिद्वार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हाथरस से आयी पुलिस टीम के हवाले कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सनसनीखेज शिक्षक हत्याकांड में आरोपी बेटी और उसके प्रेमी के हरिद्वार में छिपे होने की हाथरस पुलिस की सूचना पर एसओजी के साथ कई पुलिस टीमें बनाई गई। पुलिस टीमों ने दोनों को पकड़ लिया। हाथरस पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर दोनों को साथ ले गयी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment