हरिद्वार। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन नई दिल्ली द्वारा संचालित बीईएमएस चिकित्सा पाठ्यक्रम के सत्र 2023 के घोषित परीक्षा परिणाम में बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर ज्वालापुर हरिद्वार का परिणाम शत प्रतिशत रहा। साथ ही संस्थान की छात्रा कुमारी मंजुला होलकर ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डा.वीएल अलखानिया ने परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने तथा छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्थान के निदेशक डा.केपीएस चौहान ने बताया कि बीईएमएस कोर्स में नये सत्र हेतु एडमिशन एक जुलाई से आरम्भ होंगें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment