हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन धर्मेन्द्र की अलकनंदा घाट पर आयोजित महापंचायत में संगठन के प्रतिनिधियों ने किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सरकार से किसानों की दशा सुधारने के लिए कदम उठाने की मांग की। महापंचायत को संबोधित करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र समेत तमाम राज्यों की सरकारें किसानों के हित में नीतियां लागू करने में विफल साबित हुई हैं। देश का अन्नदाता बेहद मुश्किल हालात का सामना कर रहा है। किसानों की स्थिति पर ध्यान देने के बजाए केंद्र सरकार उद्योगपतियों के हित साधने में लगी है। किसानों के कर्ज माफ करने के बजाए उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों को फसलों का वाजिब दाम मिल सके। इसके लिए स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के साथ एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए। किसानों का कर्ज माफ किया जाए और वृद्ध किसानों को पेंशन दी जाए। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय महापंचायत में किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। महापंचायत में राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्वनाथ पाल,राष्ट्रीय सलाहकार अकबाल शंकर पांडे,बाराबंकी जिलाध्यक्ष मायाराम यादव,सीतापुर जिलाध्यक्ष विजय सिंह,युवा प्रकोष्ठ के लखनऊ जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव,पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड प्रभारी गुड्डू चौधरी,युवा प्रकोष्ठ के हापुड़ जिलाध्यख अलाउद्दीन शैफी,जिला महासचिव हापुड़ फहीम चौधरी,मेरठ जिला सचिव वासिफ, लखनऊ जिलाध्यक्ष राम देवी,जिला महामंत्री मीरा रावत,चंद्रकांत पांडे सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
Comments
Post a Comment