हरिद्वार। दुनिया में मनाए जा रहे 50वें पर्यावरण दिवस पर ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया और उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मिलकर हरिद्वार को सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार हेतु महाभियान संचालित कर रहा है। शासन, प्रशासन और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरे हरिद्वार के सभी औद्योगिक क्षेत्र, बाजार, आवासीय परिसर, कार्यालय, आश्रम, होटल,अस्पताल,शैक्षणिक संस्थान,धार्मिक स्थल,गंगाघाट आदि स्थलों पर संयुक्त रूप से ‘‘क्लीन आवर‘‘ के माध्यम से स्वच्छता और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विजयपाल बघेल(ग्रीनमैन ऑफ इंडिया) ने दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार धार्मिक नगरी होने के साथ प्राकृतिक धरोहर रूपी संपदाओं की भंडार है, बैकुंठ का द्वार माने जाने वाले हरिद्वार में देवात्मा हिमालय के शिवालिक पर्वतराज और पतितपावनी मां गंगा की जैवविविधता पूरे देश के पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण और संवर्धन में विशेष महत्व रखता है। प्राकृतिक धरोहरों को संजोने और संरक्षित रखने के लिए हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है कि हरिद्वार को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाना है,ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया इसके लिए झोला मूवमेंट को प्रभावशाली ढंग से सक्रिय करेगा। ग्रीनमैन बघेल ने कहा कि 5 जून को पर्यावरण दिवस की स्वर्ण जयंती वर्ष को महापर्व के रूप में मनाए जाने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘‘बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन‘‘ थीम निर्धारित की है और भारत सरकार भी ‘‘मिशन लाइफ‘‘(लाइफस्टाइल फॉर इनवायरमेंट) कार्यक्रम के तहत स्वच्छता और हरियाली के प्रति जागरूक कर देशवासियों को प्रकृति के साथ जोड़ने की मुहिम चला रही है। जी 20 के माध्यम से भी ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में प्रकृति प्रेम जगाने के लिए लिए प्रेरित करने वाली योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के संचालन के लिए संयोजन समिति गठित की गई है जो जिला प्रशासन, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,नगर निगम,विकास प्राधिकरण,जिला उद्योग केन्द्र,सिडकुल,गंगा सभा,व्यापार मंडल, औद्योगिक संगठन,सामाजिक संस्थाएं,कुंभ मेला प्रशासन, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय,होटल और अस्पताल एसोसिएशन, धर्माचार्य, शैक्षिणक संस्थान इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित कर रही है ताकि‘‘क्लीन आवर‘‘एक रचनात्मक और सकारात्मक पहल बन सके। ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा‘‘क्लीन आवर‘‘गतिविधि के सफल आयोजन हेतु अजय दिगंबर जैन मुख्य समन्वयक और रंजीत सिंह,कुलदीप खंडेलवाल, विनोद मित्तल,दुर्वेश बघेल,गार्गी अनेजा व राहुल पाल कोर टीम में सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment