Skip to main content

कांवड़ मेले में पुलिस ने 115 बिछड़ों को परिजनों से मिलाया

 24 कांवड़ियों को डूबने से बचाया,बिना साइलेंसर की सात मोटरसाईकिल सीज




हरिद्वार। कांवड़ मेले में भीड़ बढ़ने और मेले के चरम की और बढ़ने के साथ सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस बिछड़ों को मिलाने के साथ नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवड़ मेला शुरू होने के एक सप्ताह में 115 बिछड़ों को परिजनों से मिलाया गया। 24 कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया। बिना साइलेंसर वाली बाइक से यात्रा करने पर 67 दोपहिया वाहन सीज किए गए और 102 वाहनों का चालान कर 26 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा गुरूग्राम हरियाणा से गन प्वाइंट पर लूटी गयी बाइक से कांवड़ लेने आए एक बदमाश को भी दबोचा गया। शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अंग्रेजी व देशी शराब के 727 पव्वे व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। तस्करी में प्रयुक्त 2 कार व 3 स्कूटी जब्त की गयी। वही दूसरी ओर पुलिस की खोयापाया सेल ने 321लोंगों को उनके परिजनों से मिलवाया। पुलिस के अनुसार बिछ़ड़ गये लोगों में छोटू पुत्र प्रेमपाल निवासी कलीना मेरठ उम्र 17 वर्ष।रेखा देवी पत्नी राजेंद्र निवासी जिंदपुर दिल्ली उम्र 50 वर्ष।धर्मेंद्र निवासी बागपत यूपी उम्र 38 वर्ष।योगेश निवासी गाजियाबाद खरखड़ी उम्र 15 वर्ष।चाहती देवी पत्नी किशन पाल निवासी छपरौली बागपत उम्र 70 वर्ष। जिया पुत्री सुबोध निवासी मेरठ उम्र 5 वर्ष। ताराचंद्र सोनी पुत्र सेवाराम सोनी निवासी अहमदाबाद गुजरात उम्र 60 वर्षराम देवी पत्नी मंसाराम निवासी कुरुक्षेत्र हरिया हरियाणा उम्र 30 वर्ष।बंटी पुत्र पलाराम निवासी काखेड़ी हरियाणा उम्र 22 वर्ष। रेशमा पत्नी रामकुमार निवासी गंगानगर राजस्थान उम्र 50 वर्ष।कमल पुत्र अशोक कुमार निवासी बदायूं यूपी उम्र 17 वर्ष। अमित कुमार पुत्र ओम बाबू निवासी गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष।प्रवेश कुमार पुत्र इलमा कुमार निवासी बडौदा मुजफ्फरनगर उम्र 40 वर्ष।सोनू कुमार पुत्र लक्ष्मी चंद निवासी बिजनौर उम्र 35 वर्ष।नागेंद्र पुत्र सत्तू निवासी मेरठ उम्र 16 वर्ष।अखिल पुत्र रमेश निवासी मेरठ उम्र 16 वर्ष।शेखर पुत्र बिंदर निवासी मेरठ उम्र 17 वर्ष ।काव्य पुत्री शेखर कश्यप निवासी मुरादाबाद उम्र 25वर्ष।जमुना देवी पत्नी देशराज निवासी घरौंदा हरियाणा उम्र 60 वर्ष।विशाल चौहान पुत्र विक्रम निवासी खतौली मुजफ्फरनगर उम्र 26 वर्ष। राज सिंह पुत्र राम मूल निवासी गाजियाबाद उम्र 60 वर्ष।बॉबी देवल निवासी नोएडा दिल्ली उम्र 23 वर्ष।मूर्ति पत्नी सरजीत निवासी हसनपुर यूपी उम्र 60 वर्ष।बबली पत्नी नरेश निवासी शेरगढ़ मेरठ उम्र 40 वर्ष तथा कपिल पुत्र नरेश निवासी मेरठ उम्र 11 वर्ष शामिल रहे। इसी तरह विश्वजीत निवासी नोएडा दिल्ली उम्र 10 वर्ष।नेहा निवासी नोएडा दिल्ली उम्र 10 वर्ष। अंशिका उतरी संजय निवासी धनोरा उम्र 10 वर्ष। यश पुत्र सुधीर निवासी मुरादाबाद उम्र 12 वर्ष। कृष्णलाल पुत्र नानक चंद निवासी फालका पंजाब उम्र 50 वर्ष। ललित पुत्र सत्यवीर निवासी चूरु राजस्थान उम्र 35 वर्ष शामिल रहे। कांवड़ लेने आयी मां बेटी भीड़ में एक दूसरे से बिछड़ गयी। मां द्वारा चंडी चौकी पर बेटी से बिछड़ जाने की सूचना देने पर एसआई अंशुल अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को महिला की तलाश के लिए भेजा। पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए बेटी को ढूंढ कर मां के सुपुर्द कर दिया। वही दूसरी ओर प्रचलित कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु एसएसपी द्वारा बिना साइलेंसर मोटरसाइकिल की चेकिंग हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा नारसन बॉर्डर से बिना साइलेंसर मोटरसाइकिल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 07मोटरसाइकिल को सीज किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।