24 कांवड़ियों को डूबने से बचाया,बिना साइलेंसर की सात मोटरसाईकिल सीज
हरिद्वार। कांवड़ मेले में भीड़ बढ़ने और मेले के चरम की और बढ़ने के साथ सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस बिछड़ों को मिलाने के साथ नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवड़ मेला शुरू होने के एक सप्ताह में 115 बिछड़ों को परिजनों से मिलाया गया। 24 कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया। बिना साइलेंसर वाली बाइक से यात्रा करने पर 67 दोपहिया वाहन सीज किए गए और 102 वाहनों का चालान कर 26 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा गुरूग्राम हरियाणा से गन प्वाइंट पर लूटी गयी बाइक से कांवड़ लेने आए एक बदमाश को भी दबोचा गया। शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अंग्रेजी व देशी शराब के 727 पव्वे व 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। तस्करी में प्रयुक्त 2 कार व 3 स्कूटी जब्त की गयी। वही दूसरी ओर पुलिस की खोयापाया सेल ने 321लोंगों को उनके परिजनों से मिलवाया। पुलिस के अनुसार बिछ़ड़ गये लोगों में छोटू पुत्र प्रेमपाल निवासी कलीना मेरठ उम्र 17 वर्ष।रेखा देवी पत्नी राजेंद्र निवासी जिंदपुर दिल्ली उम्र 50 वर्ष।धर्मेंद्र निवासी बागपत यूपी उम्र 38 वर्ष।योगेश निवासी गाजियाबाद खरखड़ी उम्र 15 वर्ष।चाहती देवी पत्नी किशन पाल निवासी छपरौली बागपत उम्र 70 वर्ष। जिया पुत्री सुबोध निवासी मेरठ उम्र 5 वर्ष। ताराचंद्र सोनी पुत्र सेवाराम सोनी निवासी अहमदाबाद गुजरात उम्र 60 वर्षराम देवी पत्नी मंसाराम निवासी कुरुक्षेत्र हरिया हरियाणा उम्र 30 वर्ष।बंटी पुत्र पलाराम निवासी काखेड़ी हरियाणा उम्र 22 वर्ष। रेशमा पत्नी रामकुमार निवासी गंगानगर राजस्थान उम्र 50 वर्ष।कमल पुत्र अशोक कुमार निवासी बदायूं यूपी उम्र 17 वर्ष। अमित कुमार पुत्र ओम बाबू निवासी गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष।प्रवेश कुमार पुत्र इलमा कुमार निवासी बडौदा मुजफ्फरनगर उम्र 40 वर्ष।सोनू कुमार पुत्र लक्ष्मी चंद निवासी बिजनौर उम्र 35 वर्ष।नागेंद्र पुत्र सत्तू निवासी मेरठ उम्र 16 वर्ष।अखिल पुत्र रमेश निवासी मेरठ उम्र 16 वर्ष।शेखर पुत्र बिंदर निवासी मेरठ उम्र 17 वर्ष ।काव्य पुत्री शेखर कश्यप निवासी मुरादाबाद उम्र 25वर्ष।जमुना देवी पत्नी देशराज निवासी घरौंदा हरियाणा उम्र 60 वर्ष।विशाल चौहान पुत्र विक्रम निवासी खतौली मुजफ्फरनगर उम्र 26 वर्ष। राज सिंह पुत्र राम मूल निवासी गाजियाबाद उम्र 60 वर्ष।बॉबी देवल निवासी नोएडा दिल्ली उम्र 23 वर्ष।मूर्ति पत्नी सरजीत निवासी हसनपुर यूपी उम्र 60 वर्ष।बबली पत्नी नरेश निवासी शेरगढ़ मेरठ उम्र 40 वर्ष तथा कपिल पुत्र नरेश निवासी मेरठ उम्र 11 वर्ष शामिल रहे। इसी तरह विश्वजीत निवासी नोएडा दिल्ली उम्र 10 वर्ष।नेहा निवासी नोएडा दिल्ली उम्र 10 वर्ष। अंशिका उतरी संजय निवासी धनोरा उम्र 10 वर्ष। यश पुत्र सुधीर निवासी मुरादाबाद उम्र 12 वर्ष। कृष्णलाल पुत्र नानक चंद निवासी फालका पंजाब उम्र 50 वर्ष। ललित पुत्र सत्यवीर निवासी चूरु राजस्थान उम्र 35 वर्ष शामिल रहे। कांवड़ लेने आयी मां बेटी भीड़ में एक दूसरे से बिछड़ गयी। मां द्वारा चंडी चौकी पर बेटी से बिछड़ जाने की सूचना देने पर एसआई अंशुल अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को महिला की तलाश के लिए भेजा। पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए बेटी को ढूंढ कर मां के सुपुर्द कर दिया। वही दूसरी ओर प्रचलित कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु एसएसपी द्वारा बिना साइलेंसर मोटरसाइकिल की चेकिंग हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा नारसन बॉर्डर से बिना साइलेंसर मोटरसाइकिल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 07मोटरसाइकिल को सीज किया गया।
Comments
Post a Comment