हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के जन्म दिवस पर मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिला मीडिया प्रभारी शाहनवाज सलमानी और जिला संयोजक गुलाम साबिर के नेतृत्व में ज्वालापुर हाईवे सैयद अमीर शाह गढ़ी वाले पीर की दरगाह पर फूल और चादरपोशी कर उनकी दीघार्यू की कामना की। इस अवसर पर शाहनवाज सलमानी और गुलाम साबिर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में उत्तराखंड में मुस्लिम समाज तेजी से भाजपा से जुड़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की धामी सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मुस्लिम समाज को मिल रहा है। इस अवसर पर गुलाम साबिर, शहनवाज सलमानी,मेहरबान अंसारी, हबीब खां, तालिब ख्वाजा,मुख्तियार सलमानी,आसिफ अब्बासी, गुलबहार सलमानी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment