हरिद्वार। समाजसेवी कपिल शर्मा जौनसारी ने हरिद्वार में दिन प्रति दिन युवा भिक्षुओ की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए प्रशासन से इस पर ध्यान देने की मांग की है। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि शहर में भिक्षा मांगने वाले युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस पर प्रशासन की और से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन को इस बात की जांच करनी चाहिए कि इतनी बड़ी संख्या में युवा भिक्षु कहां से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती भिक्षुको की बढ़ती आबादी का मुख्य कारण जगह जगह निःशुल्क अन्न क्षेत्र व भंडारे है। जिसके कारण कई मजदूरी करने वालों ने भी मजदूरी छोड़कर अन्न क्षेत्र की लाइनों में लगना शुरू कर दिया है एवं कुछ नाबालिक बच्चे भी स्कूल न जाकर अन्न क्षेत्र की लाइनों में लग रहे है। यदि प्रशासन की और से इस तरह के लोगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो इन सभी की आबादी और अधिक बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। जो धर्मनगरी के लिए शुभ संकेत नहीं है। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि गंगा के किनारे रह रहे कुछ भिक्षुको द्वारा नाबालिक बच्चो को नशीले पदार्थो का सेवन कराया व बेचा जा रहा है। प्रशासन को इस विषय पर जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए। जिससे समस्या का समाधान हो सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment