हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े मे अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्रपुरी जी महाराज ने कहा पावन भारत भूमि देव की जननी है यहां साक्षात भगवान श्री कृष्ण माया पुरुषोत्तम भगवान श्री राम महात्मा बुद्ध श्री वेंकटेश्वर भगवान सहित अनेकों देवी देवताओं केअवतरण की पावन भूमि है इसी धरा पर ऐसे भक्त भी हुए हैं जिनके संवाद सीधे ईश्वर से जुड़े थे भक्त प्रल्हाद भक्त ध्रुव भक्त मीरा बाई भक्त सूरदास भक्त कालिदास भगवान कृष्ण के परम मित्र तथा परम भक्त सुदामा सहित अनेकों पावन भक्तों की पावन भूमि है महारानी लक्ष्मी भाई जैसी पावन वीर वीरांगनाओं की पावन धरा है इस धरती पर बड़े-बड़े वीर बड़े-बड़े सूरमा पैदा हुए हैं यह भारत भूमि संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करने के साथ-साथ आध्यात्मिक क्षेत्र में विश्व गुरु के रूप में संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन कर एक बार पुनः भारत विश्व गुरु के रूप में संपूर्ण विश्व में अपनी धाक कायम करेगा मां मनसा देवी की कृपा से भारत आने वाले समय में एक खुशहाल अत्य अधिक संपन्न देशों की श्रेणी में स्थापित होगा
Comments
Post a Comment