हरिद्वार। ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं.पदम प्रकाश शर्मा ने पं. राजीव शर्मा को उत्तराखंड प्रदेश संरक्षक तथा पं. प्रदीप शर्मा को हरिद्वार जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों को एक सम्मान समारोह के रूप में पदभार सौपते हुए पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि विप्र समाज सभी समाजों का मार्गदर्शन करता है और देवभूमि उत्तराखंड सनातन संस्कृति का उद्गम स्थल होने के कारण ही उत्तराखंड के ब्राह्मण समाज का दायित्व और बढ़ जाता है। उन्होंने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि शिक्षित और सामर्थ्यवान व्यक्ति ही समाज का सही मार्गदर्शन करता है। इस अवसर पर पं. नरेश मोहन, पं.अवनीश मिश्रा,पं.प्रमोद डोभाल,पं.अनिल कौशिक,पं.कौशल कुमार शर्मा,पं.मनमोहन मिश्रा, पं.मुदित कुमार वत्स,पं.राजीव शर्मा,पं.रविंद्रनाथ तिवारी,पं.अंशुल शर्मा,पं.रितेश गौड़,पं.मोहित शर्मापं.राकेश कुमार शर्मा,पं..महेश शर्मा,पं..प्रभात शर्मा,पं..भानूप्रताप कुर्ल, पं.संदीप शर्मा तथा लज्जेराम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment