हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि में सहयोग करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी के संयोजन में आयोजित बैठक में समाज के सभी वर्गो से मुहिम से जुड़ने, नशे से पीड़ित युवाओं को गोद लेने की अपील की गयी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने पहल करते हुए नशा पीड़ित 21 युवाओं को गोद लेने की घोषणा की। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में आयोजित बैठक में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज,40वीं वाहिनी पीएसी के डिप्टी कमाण्डेन्ट सुरजीत सिंह पंवार,इंटेलिजेंस के एएसपी जेआर जोशी,श्रीगंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक पदम सिंह,उड़ान क्लास के रविन्द्र शर्मा और युवा जाग्रति विचार मंच के मनीष चौहान ने प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए पीएसी के डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पवार ने कहा कि आज नशा एक बड़ी समस्या बन गया है। युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र भेजने से पहले उचित और नजदीकी नशा मुक्ति केंद्र तलाशना होगा। साथ ही युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए युवाओं के बीच जन जागरण अभियान चलाना होगा। इंटेलिजेंस के एएसपी जेआर जोशी ने कहा कि जो व्यक्ति नशे से पीड़ित है। वह अपराधी से ज्यादा बीमार है। इस समस्या से निपटने के लिए सभी को साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे से पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजने के साथ नशे की बिक्री पर भी रोक लगानी होगी। उन्होंने कहा कि कई बड़े स्कूलों छात्र नशे के आदि हो गए है। उड़ान क्लास के रविन्द्र शर्मा ने श्रीमहंत रविन्द्र पूरी द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाने का स्वागत करते हुए कहा कि नशा आज बहूत बड़ा व्यापार बन गया है। जिसके निदान के लिए स्कूलों में बच्चों के बीच जाकर काउंसलिंग करनी होंगी। श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि नशा आज लोंग टर्म कोरोना बन चुका है जिसके लिए लगातार चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ सख्त कानून भी बनना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक पदम सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम में सभी को मिलकर कार्य करना होगा। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। युवा वर्ग के नशे का आदि होने से परिवार बिखर रहे हैं। समाज का वातावरण भी दूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या से मिलकर ही निपटा जा सकता है। नशे के खिलाफ मुहिम शुरू करने के लिए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज बधाई के पात्र हैं। सभी का दायित्व है कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का सहयोग करें। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि इस बात की बेहद जरूरत है कि हम सब मिलकर नशे के खिलाफ कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस मुहिम आगे बढ़ाते हुए नशे से पीड़ित 21 लोगों को गोद लेकर नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाएगा। जिससे वे लोग नशे से मुक्त होकर समाज से अपनी भागीदारी दे सके।
Comments
Post a Comment