हरिद्वार। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार प्रधान को जिला योजना समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष एजाज हसन ने कहा कि हरिद्वार से पहली बार किसी अल्पसंख्यक समाज के चेहरे को मनोनीत किया गया है। जुल्फिकार प्रधान को मनोनीत किया जाना भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को सार्थक करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार मुस्लिमों को पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने का मौका दे रही है। मुस्लिम समाज के पदाधिकारी भी लगातार भाजपा की रीति नीतियों को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे है। एजाज हसन ने कहा कि जुल्फिकार प्रधान को सदस्य की जिम्मेदारी मिलने पर वह अवश्य ही पार्टी हित में अपना योगदान देंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment