हरिद्वार। यूपी के सहारनपुर में हाईवे पर हुई सड़क दुघर्टना में हरिद्वार के चार लोगों की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश गोयल उम्र 70,सुनीता गोयल पत्नी उमेश गोयल उम्र 65वर्ष निवासीगण बंसत विहार आर्यनगर ज्वालापुर, अमरीष जिंदल उम्र 55वर्ष और गीता जिंदल उम्र 50वर्ष निवासीगण वडेरा नार्सिग होम के समीप आर्यनगर ज्वालापुर कार से यमुनानगर में रिश्तेदारी में हुई मौत में शौक में शामिल होने जा रहे थे। सहारनपुर अंबाला हाईवे पर पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्क्र मार दी। टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी,जिससे कार में आग लग गयी। कार लगने से कार में सवार चारों लोगांें की जलने से मौत हो गयी। चारों मृतक आपस में रिश्तेदार थे। दुघर्टना की सूचना मिलने पर हरिद्वार में शौक की लहर दौड़ गयी।
सडक दुघर्टना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की
Comments
Post a Comment