हरिद्वार। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बैठक कर क्षेत्र में होने वाले जलभराव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नालों की सफाई ठीक ढंग से कराने की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि नालों की सही ढंग से सफाई ना होने के कारण 6 दिन पूर्व क्षेत्र में हुए जलभराव के कारण व्यापारियों व स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अभी भी नालों के स्लेब हटाए बिना ही कहीं कहीं से कूड़ा निकाला जा रहा है। नालों की ठीक तरह से सफाई नहीं होने के कारण बरसाती पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जिससे हर साल जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। जलभराव की समस्या दूर करने के लिए क्षेत्र के सभी नालों की तली झाड़ सफाई करायी जाए। महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा नालों के स्लैब को ढक दिया गया है। सफाई ठेकेदार व कर्मचारी बिना स्लैब हटाए ही सफाई दावा कर रहे हैं। उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि निगम के अधिकारियों को अवगत कराने पर भी नाले की स्लैब हटाकर तली झाड़ सफाई नहीं हो रही है। जबकि पूर्व में नालों की सफाई तली झाड़ होती थी। बैठक में व्यापारियों ने निर्णय लिया कि सही तरीके से नालों की सफाई नहीं करायी गयी तो नगर निगम के अधिकारियों का घेराव व आंदोलन किया जाएगा। बैठक में कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी,मनीष सचदेवा,सतनाम भाटिया,नीरज,विमल मल्होत्रा, नितिन शर्मा, बबलू सिंह, दीपांकर चक्रपाणि, विकास कुकरेजा,हिमांशु सैनी,जयपाल सिंह, पंडित विजेंद्र, सुरेंद्र अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजय द्विवेदी, जलालुद्दीन आदि व्यापारी मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा
Comments
Post a Comment