हरिद्वार। श्रावण कॉवड़ मेला धीरे धीरे अपने परवान की ओर बढ़ने लगी है,बड़ी संख्या में कॉवड़ियें यहा गंगाजल लेने को पहुचे रहे है,जबकि पंचक के बावजूद बड़ी संख्या में शिवभक्तों का अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान जारी है। बृहस्पतिवार को पुलिस व प्रशासन की और से कांवड़ लेने आए शिवभक्तों पर हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गयी। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था डा.वी.मुरूगेशन,जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बृहस्पतिवार को रूड़की से होते हुये हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु कावंड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा किए जाने के दौरान कांवड़ियों ने हर हर महोदव और बम बम भोले के जयकारे लगाए। हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा के दौरान जैसे ही हेलीकाप्टर हरकीपैड़ी पर पहुंचा, श्रद्धालु कांवड़ियों की हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज से पूरी हरकीपैड़ी गुजायमान हो रही थी तथा श्रद्धालु कावंड़िये आपस में सरकार द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किये जाने की प्रशंसा करते नजर आये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल,एसडीएम पूरण सिंह राणा,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,सीओ सुश्री निहारिका सेमवाल,आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सुश्री निहारिका सेमवाल आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment